Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक नहीं, हजार से ज्यादा सुसाइड बॉम्बर तैयार', मसूद अजहर की खुली धमकी; भारत अलर्ट

    Updated: Sun, 11 Jan 2026 04:59 PM (IST)

    प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का नया ऑडियो सामने आया है। इसमें वह हजारों आत्मघाती हमलावरों के तैयार होने और भारत में घुसपैठ ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मसूद अजहर का नया ऑडियो (फाइल फोटो)

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना और संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी मसूद अजहर का एक नया ऑडियो सामने आया है। जिसमें वो यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि उसके पास हजारों सुसाइड बॉम्बर तैयार हैं, जो किसी भी समय हमला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

    प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर के इस आडियो से यह स्पष्ट हो रहा है कि उसका गिरोह अब भी किसी खतरनाक तैयारी में जुटा है।

    एक हजार से अधिक आत्मघाती हमलावर

    मसूद अजहर के सामने आए ऑडियो के जरिए दावा है कि एक हजार से अधिक आत्मघाती हमलावर तैयार हैं और अजहर पर भारत में घुसपैठ की अनुमति देने का दबाव डाल रहे हैं। अजहर का कहना है कि असली संख्या जानकर दुनिया भर का मीडिया चौंक जाएगा।

    पाकिस्तान में बैठकर रचता है साजिश

    बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी है। मसूद पाकिस्तान में रहकर भारत विरोधी वारदातों की साजिश रचता रहा है। मसूद अजहर का ऑडियो सामने आने के बाद यह दावा किया जा रहा है कि उसके पास हजार से आत्मघाती हमलावर तैयार हैं और अजहर पर भारत में घुसपैठ की अनुमति देने का दबाव डाल रहा है।

    यही नहीं अजहर का कहना असली संख्या जानकर दुनिया भर की मीडिया चौंक जाएगी। मसूद का कहना है कि उसके हमलावर हमले करने और अपने मकसद के लिए शहादत पाने के लिए बेताब हैं।

    भारत ने पहुंचाया था संगठन को भारी नुकसान

    गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के नेतृत्व वाली जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को भी बड़ा नुकसान पहुंचा था। ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई में मसूद अजहर के कई करीबी, रिश्तेदार सहित कई आतंकी भी मारे गए थे।

    oprection

    मसूद अजहर का ऑडियो वायरल होने के बाद विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे ऑडियो मैसेज तब जारी होते है, जब संगठन दवाब में होता है। मसूद अजहर के वायरल ऑडियो को उसकी बौखलाहट भी माना जा रहा है।

    फिहलाहल ऑडियो सामने आने के बाद यह जांच का विषय बना हुआ है कि मसूद अजहर का संगठन जैश-ए-मोहम्मद कौन सी साजिश रच रहा है। वास्तव में उसके बाद में कितने सुसाइड बॉम्बर हैं? हालांकि, यह सब देश की सुरक्षा में लगे शीर्ष कमान को तय करना होगा।

    यह भी पढ़ें- जब भारत की इस जेल को याद कर कांपने लगा आतंकी मसूद अजहर, सुनाया सुरंग खोदने का किस्सा