पाकिस्तान के क्वेटा में एक रैली में बम विस्फोट, 11 लोगों की मौत; 30 से ज्यादा घायल
पाकिस्तान के क्वेटा शहर में एक बड़े बम विस्फोट की खबर सामने आई है और पुलिस अधिकारी हमजा शफात ने बताया कि मंगलवार को पाकिस्तान के क्वेटा शहर में एक राष्ट्रवादी नेता की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित एक रैली के पार्किंग क्षेत्र में हुए बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 30 अन्य लोग घायल हुए हैं।

रॉयटर, क्वेटा। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में एक बड़े बम विस्फोट की खबर सामने आई है और इस विस्फोट में 10 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है।
बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत
पुलिस अधिकारी हमजा शफात ने बताया कि मंगलवार को पाकिस्तान के क्वेटा शहर में एक राष्ट्रवादी नेता की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित एक रैली के पार्किंग क्षेत्र में हुए बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई।
शफात ने बताया कि पूर्व प्रांतीय मुख्यमंत्री सरदार अताउल्लाह मेंगल के बेटे सरदार अख्तर मेंगल, जो रैली में मौजूद थे, सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि 30 अन्य लोग घायल हुए हैं।
पार्किंग क्षेत्र में बम विस्फोट हुआ
उन्होंने कहा कि हमें मिली रिपोर्टों के अनुसार, जब लोग रैली से निकल रहे थे, तब पार्किंग क्षेत्र में बम विस्फोट हुआ। पुलिस अधिकारी अतहर रशीद ने बताया कि पुलिस इस विस्फोट की जांच कर रही है, जो एक आत्मघाती बम विस्फोट प्रतीत होता है।
किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। क्वेटा अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी है, जिसकी सीमा अफगानिस्तान और ईरान से लगती है। इस क्षेत्र में इस्लामी आतंकवादी और बलूच अलगाववादी दोनों सक्रिय हैं।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।