Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत मर्सिडीज और पाकिस्तान पत्थरों से भरा ट्रक' मुनीर के बाद नकवी ने कराई PAK की जगहंसाई

    पाकिस्तानी गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने सेना प्रमुख आसिम मुनीर के उस बयान को दोहराया है जिसमें उन्होंने भारत को एक चमचमाती मर्सिडीज और पाकिस्तान को पत्थरों से लदा डम्पर ट्रक बताया था। नकवी ने इसे अपनी तारीफ के तौर पर पेश किया लेकिन पाकिस्तान में ही उनकी आलोचना हो रही है। भारत ने आपरेशन सिंदूर में छह पाकिस्तानी विमानों को मार गिराया था।

    By Digital Desk Edited By: Deepak Gupta Updated: Mon, 18 Aug 2025 09:00 PM (IST)
    Hero Image
    मुनीर के बाद नकवी ने कराई PAK की जगहंसाई (फोटो- ISPR, एक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने हाल ही में सऊदी प्रतिनिधिमंडल से कहा था कि भारत एक चमचमाती मर्सिडीज की तरह है और हम पत्थरों से लदे एक डम्पर ट्रक की तरह। पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने मुनीर की इस टिप्पणी को दोहराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने इस बात को अपनी तारीफ की तरह पेश करते हुए कहा कि भारत समझ ले किसे अधिक नुकसान होगा, लेकिन इस बात की अब पाकिस्तान में ही लोगों ने खिंचाई शुरू कर दी है। उनका कहना है कि आखिर पाकिस्तान ने अपनी बदतर स्थिति को स्वीकार कर लिया है।

    नकवी ने दोहराया मुनीर का बयान

    न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, मोहसिन नकवी ने कहा कि सेना प्रमुख ने यह बयान सऊदी प्रतिनिधिमंडल की पाकिस्तान यात्रा के दौरान दिया। उन्होंने यह भी दावा किया कि स्पष्ट सुबूतों के बावजूद भारत द्वारा दागी गई कोई भी मिसाइल पाकिस्तानी ठिकानों पर नहीं गिरी।

    भारत ने मार गिराए 6 पाकिस्तानी विमान

    भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सात मई 2024 को आपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान और गुलाम जम्मू कश्मीर में नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया और 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया।

    भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने पुष्टि की थी कि भारतीय वायु सेना ने आपरेशन सिंदूर के दौरान छह पाकिस्तानी विमानों को मार गिराया, जिनमें पांच लड़ाकू विमान और एक निगरानी प्लेटफार्म शामिल था। उन्होंने उपग्रह से प्राप्त चित्र भी साझा किए थे, जिसमें पाकिस्तान के हवाई बेड़े और आतंकवादी ढांचे को हुए नुकसान का विवरण दिया गया था।

    इस महीने की शुरुआत में, मुनीर ने भारत को फिर से गीदड़भभकी देते हुए कहा था कि अगर भविष्य में उनके देश को भारत से अस्तित्व का खतरा हुआ तो वह परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से नहीं हिचकेगा। भारत ने जवाब में कहा था कि नई दिल्ली परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेगा।

    यह भी पढ़ें- Pakistan: पाक सेना प्रमुख मुनीर ने देश में नेतृत्व बदलने के दावों को किया खारिज, कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें