Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान-अमेरिका ने शुरू किया आतंक रोधी अभ्यास, क्या है मकसद?

    Updated: Sat, 10 Jan 2026 11:57 PM (IST)

    पाकिस्तान और अमेरिका ने आतंकवाद से निपटने के लिए दो सप्ताह का संयुक्त अभ्यास शुरू किया है। 'इंस्पायर्ड गैम्बिट-2026' नामक यह 13वां द्विपक्षीय सैन्य अभ ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    पाकिस्तान-अमेरिका ने शुरू किया अभ्यास।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आतंकवाद से निपटने में आपसी तालमेल, रणनीति और संचालन क्षमता को मजबूत करने के उद्देश्य से पाकिस्तान और अमेरिका ने संयुक्त आतंक रोधी अभ्यास शुरू किया है।

    दोनों देशों की सेनाएं दो सप्ताह तक चलने वाले इस अभ्यास में आतंकवाद-रोधी अभियानों से जुड़े अनुभव साझा करेंगी और संयुक्त अभियान की तैयारी को धार देंगी।

    कहां शुरू हुआ अभ्यास?

    पाक सेना के मीडिया विंग आईएसपीआर के अनुसार, पाकिस्तान-अमेरिका का 13वां द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास 'इंस्पायर्ड गैम्बिट-2026' शुक्रवार को पंजाब के खारियन जिले के पब्बी कस्बे स्थित राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र में शुरू हुआ।

    दोनों देशों की सेनाओं के दस्ते ले रहे हिस्सा

    आईएसपीआर ने बताया कि यह अभ्यास काउंटर टेररिज्म डोमेन में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दोनों देशों की सेनाओं के दस्ते हिस्सा ले रहे हैं। इसका उद्देश्य आतंकवाद-रोधी अभियानों से जुड़ी रणनीति, तकनीक और प्रक्रियाओं को और प्रभावी बनाना है।

    यह भी पढ़ें: '8 युद्ध रुकवाए, नोबेल तो मुझे ही मिलना चाहिए'; भारत-पाक को लेकर ट्रंप ने फिर अलापा पुराना राग