Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की फैक्ट्री में गैस रिसाव से जोरदार धमाका, 15 लोगों की मौत

    Updated: Fri, 21 Nov 2025 12:54 PM (IST)

    पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के फैसलाबाद में एक केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव से भीषण धमाका हुआ। इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। रेस्क्यू टीमें मलबा हटाने में जुटी हैं।

    Hero Image

    केमिकल फैक्ट्री में धमाका ( फोटो- डॉन)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शुक्रवार को एक केमिकल फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। जहां तड़के सुबह गैस रिसाव से धमाका हो गया। धमाका इतना भयानक था कि इससे फैक्ट्री में न सिर्फ आग लगी, बल्कि आस-पास की इमारतें भी गिर गईं। इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल,पंजाब प्रांत में लाहौर से 130 किमी की दूरी पर स्थित फैसलाबाद जिले के मलिकपुर इलाके में सुबह सुबह एक कैमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव से बड़ा धमाका हुआ। इस धमाके से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया।

    धमाके से गिरी बिल्डिंग

    फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर राजा जहांगीर अनवर ने रिपोर्टर्स को बताया कि मलिकपुर इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर में हुए जबरदस्त धमाके की वजह से आस-पास की इमारतें, जिसमें एक बिल्डिंग भी शामिल है, गिर गईं। हालांकि, बाद में बचाव दल ने विस्फोट का कारण गैस रिसाव बताया, जिसकी पुष्टि फैसलाबाद आयुक्त राजा जहांगीर अनवर के कार्यालय द्वारा जारी बयान में भी की गई।

    रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अब तक रेस्क्यू टीमों ने मलबे से 15 लाशें निकाली हैं और सात घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। डर है कि मलबे के नीचे और लोग हो सकते हैं। रेस्क्यू टीमें मलबा हटाने में लगी हुई हैं। जिले की पूरी मशीनरी रेस्क्यू के काम में लगी हुई है।

    वहीं, पंजाब के पुलिस इंस्पेक्टर जनरल डॉ. उस्मान अनवर ने निर्देश दिया कि रेस्क्यू 1122, फायर ब्रिगेड और सभी संबंधित एजेंसियों को पूरी मदद दी जाए।

    गैस रिसाव से हुआ हादसा

    डॉन खबर के मुताबिक, शुरुआत में बताया जा रहा था कि यह हादसा बॉयलर फटने से हुआ है। लेकिन कमिश्नर कार्यालय के बयान में कहा गया है कि फैक्टरी में कोई बॉयलर मौजूद नहीं था और मलिकपुर इलाके में चार फैक्ट्रियां चल रही थीं। गैस रिसाव के कारण एक फैक्ट्री में आग लग गई और उसने बाकी फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

    सीएम ने जताया दुख

    पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने केमिकल फैक्ट्री में लोगों की कीमती जानें जाने पर गहरा दुख जताया, दुखी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और सहानुभूति जताई और फैसलाबाद कमिश्नर से घटना के बारे में डिटेल्ड रिपोर्ट मांगी। 

    यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में भूकंप से तीन लोगों की मौत, भारत में भी महसूस हुए झटके