Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जोरदार बम धमाका, 6 पुलिस अधिकारियों की मौत

    Updated: Mon, 12 Jan 2026 06:19 PM (IST)

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सोमवार को हुए एक बम धमाके में 6 पुलिस अधिकारी मारे गए। यह घटना अफगानिस्तान सीमा के पास टैंक जिले में हुई, जिसमें स्था ...और पढ़ें

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में सोमवार को जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में 6 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इस बम धमाके की निंदा की है। यह हमला अफगानिस्तान सीमा के पास स्थितटैंक जिले में हुआ।

    मारे गए लोगों में स्थानीय पुलिस प्रमुख इशाक अहमद भी शामिल थे। हमले के वक्त वह लोग रूटीन गश्त पर थे। पुलिस अधिकारियों ने घटना के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया है और कहा कि जांच जारी है।

    किसी समूह ने नहीं ली है जिम्मेदारी

    अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस धमाके में पाकिस्तानी तालिबान या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का हाथ हो सकता है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हाल ही के महीनों में सुरक्षाकर्मियों और नागरिकों पर हमले बढ़ा दिए हैं।

    तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान असल में अफगानिस्तान के तालिबान का ही सहयोगी है, लेकिन यह एक अलग संगठन है। 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद टीटीपी और मजबूत हुआ है। पाकिस्तान लगातार आरोप लगाता रहता है कि अफगानिस्तान ने अपनी जमीन को पाक पर हमले लिए इस्तेमाल होने दिया है।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में मदरसे के पास धमाका, मौलाना की मौत