'अब IMF लोन की जरूरत नहीं...', पाकिस्तान ने किया JF-17 थंडर जेट्स के रिकॉर्ड ऑर्डर मिलने का दावा
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया है कि JF-17 थंडर जेट्स के रिकॉर्ड ऑर्डर मिले हैं, जिससे पाकिस्तान को 6 महीने में IMF से फंड की जरूर ...और पढ़ें

ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज से बात की
स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का दावा है कि पाकिस्तान को JF-17 थंडर जेट्स के रिकॉर्ड ऑर्डर मिले हैं। आसिफ ने कहा है कि हो सकता है कि 6 महीने बाद पाकिस्तान को इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी आईएमएफ से फंड लेने की जरूरत न पड़े। JF-17 चीनी मूल का मल्टी-रोल लड़ाकू विमान है।
ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज से बात करते हुए कहा कि हमारे विमानों का परीक्षण किया गया है और हमें इतने ऑर्डर मिल रहे हैं कि छह महीने में पाकिस्तान को इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
JF-17 को लेकर बड़े समझौते
दरअसल पाकिस्तान को आईएमएफ के कार्यक्रम के तहत 7 बिलियन डॉलर का लोन मिलता है। हालांकि इस बार आईएमएफ ने लोन से पहले कड़ी शर्तें लगाई थीं, जिसमें वित्तीय सुधार, सब्सिडी में कटौती और राजस्व पैदा करने वाली पहल शामिल थी। पाकिस्तान ने हाल ही में JF-17 को लेकर अजरबैजान और लीबीया के साथ बड़ा समझौता किया है।
इतना ही नहीं, पाक ने बांग्लादेश के साथ भी JF-17 की संभावित बिक्री पर बातचीत की है और सऊदी अरब के साथ भी एक समझौते पर बातचीत चल रही है। पाकिस्तानी रक्षा विशेषज्ञ आमिर मसूद के मुताबिक, पाकिस्तान की 6 देशो के साथ F-17, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और जेट के लिए हथियार सिस्टम पर बातचीत चल रही है।
हालांकि पाकिस्तानी राजनीतिक वैज्ञानिक-लेखिका आयशा सिद्दीका ने कहा है कि पाकिस्तान के पास प्रोडक्शन के बाद इतना पैसा ही नहीं बचा है कि वह IMF के लोन लेने से बचा रहे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी मंत्री एक प्लेन और एक सबमरीन के आगे और पीछे का फर्क भी नहीं बता सकते।ट
JF-17 के बारे में
JF-17 थंडर एक हल्का, हर मौसम में काम करने वाला फाइटर जेट है। इसे पाकिस्तान एयरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स और चीन की चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन ने मिलकर बनाया है। प्रोडक्शन दोनों देशों के बीच बंटा हुआ है, जिसमें 58 प्रतिशत पाकिस्तान में और 42 प्रतिशत चीन में होता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।