Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तत्काल...', आसिम मुनीर की गीदड़भभकी पर भारत ने बताई औकात तो बौखलाया पाकिस्तान

    पाकिस्तानी सेना के चीफ असीम मुनीर के भारत को न्यूक्लियर अटैक की धमकी देने पर भारत ने करारा जवाब दिया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी कदम उठाएगा। पाकिस्तान ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया।

    By Agency Edited By: Abhishek Pratap Singh Updated: Mon, 11 Aug 2025 10:36 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना के चीफ असीम मुनीर ने अमेरिका की धरती से भारत को न्यूक्लियर अटैक की गीदड़भभकी दी। इसके जवाब में भारत ने भी पाकिस्तान को आईना दिखाया तो अब उसको मिर्ची लग गई। विदेश मंत्रालय ने कहा कि असीम मुनीर के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लोरिडा के टैम्पा में पाकिस्तानी प्रवासियों को संबोधित करते हुए, मुनीर ने कथित तौर पर परमाणु हमले की धमकी दी थी। इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाता रहेगा।

    भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

    विदेश मंत्रालय ने कहा कि मुनीर की टिप्पणी ने पाकिस्तान में परमाणु कमान और नियंत्रण की अखंडता पर गहरी शंकाओं को और पुष्ट किया है, जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिलीभगत रखती है।

    बिलबिलाया पाकिस्तान क्या बोला?

    विदेश मंत्रालय के बयान के संबंध में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विदेश कार्यालय ने कहा, "पाकिस्तान आज सुबह भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से की गई अपरिपक्व टिप्पणियों का पुरजोर खंडन करता है...।" उसने ये भी आरोप लगाया कि तथ्यों और बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।

    इसमें यह भी चेतावनी दी गई कि पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के उल्लंघन का तत्काल और उचित जवाब दिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें: 'परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेंगे, जरूरत पड़ी तो...' असीम मुनीर की गीदड़भभकी पर भारत का करारा जवाब; US को भी लताड़ा