Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमारे परमाणु बम हमारे लिए है', पाक ने ईरान की उम्मीदों पर फेरा पानी, ईरानी अधिकारी के दावे को बताया 'फर्जी'

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Tue, 17 Jun 2025 07:02 AM (IST)

    इजरायल पर परमाणु हमले की आशंका के बीच ईरान के एक सैन्य अधिकारी ने दावा किया कि पाकिस्तान ने इजरायल के खिलाफ परमाणु बम का उपयोग करने पर जवाबी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालांकि पाकिस्तान ने तुरंत इस दावे का खंडन किया और इसे फर्जी करार दिया। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि उनकी परमाणु क्षमता देश की रक्षा के लिए है।

    Hero Image
    पाक ने ईरान की उम्मीदों पर फेरा पानी (फाइल फोटो)

    आइएएनएस, तेहरान। इजरायल पर 'परमाणु हमले' को लेकर घबराए पाकिस्तान ने अब खुद ही ईरान के दावों की हवा निकाल दी है।

    इजरायल और ईरान में भीषण संघर्ष के बीच सोमवार को एक शीर्ष ईरानी सैन्य अधिकारी ने यह दावा किया कि पाकिस्तान ने आश्वासन दिया है कि अगर इजरायल ने ईरान के खिलाफ परमाणु बम का इस्तेमाल किया तो पाकिस्तान भी इजरायल को परमाणु बम से जवाब देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ ही घंटों में दावे को किया खारिज

    हालांकि, इस दावे के कुछ ही घंटे बाद ही पाकिस्तान ने इससे साफ इनकार करते हुए इस खबर को 'फर्जी' करार दिया।

    ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड का‌र्प्स (IRGC) के सीनियर जनरल मोहसेन रेजाई ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि पाकिस्तान ने ईरान के साथ एकजुटता व्यक्त की है और मुस्लिम देशों से इजरायल के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया है।

    ईरानी अधिकारी ने क्या दावा किया?

    उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान ने हमें आश्वासन दिया है कि यदि इजरायल, ईरान पर परमाणु बम का उपयोग करता है तो वे भी इजरायल पर परमाणु बम से हमला करेंगे।'' हालांकि, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक्स पोस्ट में इन दावों का खंडन किया और इन्हें गलत बताते हुए कहा कि इस्लामाबाद ने इस तरह का कोई भी बयान नहीं दिया है।

    उन्होंने लिखा, ''हमारी परमाणु क्षमता हमारे लोगों के हित के लिए है और हमारे दुश्मनों के शत्रुतापूर्ण इरादों के खिलाफ हमारे देश की रक्षा के लिए है। हम अपने पड़ोसियों के खिलाफ आधिपत्य की नीति नहीं अपनाते हैं जिसका प्रदर्शन इन दिनों इजरायल द्वारा खूब किया जा रहा है।''

    पाकिस्तान ने बताया झूठी खबर

    उधर, ईरानी जनरल का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि पाकिस्तान इजरायल पर परमाणु हमला करने की योजना बना रहा है। मगर, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने इसे 'मनगढ़ंत' बताते हुए संसद में कहा कि यह गैर-जिम्मेदाराना और झूठी खबर है।

    उन्होंने कहा कि यह दावा इंटरनेट पर वायरल हो गया है और यहां तक कि ब्रिटेन के एक समाचार आउटलेट ने भी इसे उठाया है। हमारी तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है।

    पाक ने दुनिया से क्या आग्रह किया?

    परमाणु खतरे की आशंका के मद्देनजर इजरायल पर नकेल कसने के लिए वैश्विक समुदाय से आग्रह करते हुए आसिफ ने एक्स पोस्ट में कहा, ''दुनिया को इजरायल की परमाणु शक्ति के बारे में चिंतित और सतर्क रहना चाहिए क्योंकि यह एक ऐसा देश है जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय परमाणु नियमों से बंधा नहीं है, न ही यह परमाणु अप्रसार संधि या किसी अन्य वैश्विक रूप से बाध्यकारी समझौते का सदस्य है।''

    गौरतलब है कि शनिवार को नेशनल असेंबली में पाकिस्तानी मंत्री ने ईरान के साथ खड़े होने का संकल्प दोहराया था और मुस्लिम देशों से इजरायल के साथ राजनयिक संबंध खत्म करने का आग्रह किया था।

    'ट्रंप को मारना चाहता है ईरान', नेतन्याहू का सनसनीखेज आरोप; कहा- ईरानी सत्ता के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति सबसे बड़े दुश्मन