Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में आधी रात को डोली धरती, इस्लामाबाद-रावलपिंडी समेत कई जगहों पर दहशत में आए लोग

    Pakistan Earthquake पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 5.1 मापी गई। इस्लामाबाद खैबर पख्तूनख्वा और रावलपिंडी समेत कई क्षेत्रों में झटके महसूस हुए जिससे लोग दहशत में आ गए। नेशनल सिस्मिक मॉनिटरिंग सेंटर के अनुसार भूकंप का केंद्र रावत से 15 किलोमीटर दूर था और गहराई 10 किलोमीटर थी। शनिवार को भी इस्लामाबाद में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केंद्र अफगानिस्तान में था।

    By Digital Desk Edited By: Sakshi Pandey Updated: Sun, 03 Aug 2025 10:28 AM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान में लगे भूकंप के झटके। फाइल फोटो

    आईएएनएस, इस्लामाबाद। भूकंप के झटकों से एक बार फिर पाकिस्तान की धरती कांप उठी है। पाकिस्तान के कई इलाकों में 5.1 की तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं। इससे लोग काफी दहशत में आ गए हैं।

    नेशनल सिस्मिक मॉनिटरिंग सेंटर (NSMC) के अनुसार, आज यानी शनिवार-रविवार की रात को इस्लामाबाद, खैबर पख्तूनख्वा और रावलपिंडी समेत कई जगहों पर भूकंप के झटके लगे हैं।

    यह भी पढ़ें- Kulgam Encounter: तीन दिन में 3 आतंकी ढेर, कुलगाम में लगातार तीसरे दिन भीषण मुठभेड़ जारी

    भूकंप का केंद्र

    NSMC के अनुसार भूकंप का केंद्र रावत से 15 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में दर्ज किया गया। इसकी गहराई 10 किलोमीटर आंकी गई है। इस्लामाबाद और रावलपिंडी के अलावा मर्दान, मुरे, हरिपुर, चकवाल, तलगांग, और कल्लार कहार में 5.1 की तीव्रता वाला भूकंप महसूस किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले भी आया भूकंप

    देर रात 12:10 बजे धरती हिलने से लोग दहशत में आ गए। सभी अपने घरों से बाहर भागने लगे। भूकंप के काफी देर बाद भी लोग घरों से बाहर ही थे। बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी इस्लामाबाद समेत खैबर पख्तूनख्वा में 5.4 के मैग्नीट्यूड का भूकंप आया था। इसका केंद्र अफगानिस्तान में जमीन के नीचे 102 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया था।

    कहां-कहां महसूस हुए झटके?

    खैबर पख्तूनख्वा में पेशावर, स्वात, मालकंद, नौशेरा, दिर, मर्दान, स्वाबी, हरिपुर और मोहम्मद शांगला में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप में किसी भी तरह की जानमाल की हानि की खबर सामने नहीं आई है।

    यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: बेनकाब हुआ पाकिस्तान... ऑपरेशन महादेव में जिस आतंकी को सेना ने मारा, PoK में निकला उसका जनाजा