दो धमाकों से दहला पाकिस्तान का पेशावर, आत्मघाती हमले में 3 की मौत; FC हेडक्वार्टर में घुसे हमलावर
पाकिस्तान के पेशावर में फ्रंटियर कॉन्स्टेबुलरी मुख्यालय पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। हमलावरों ने मुख्यालय में घुसने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें मार गिराया। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने हमले की निंदा की है। अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान में आतंकवादी हमले बढ़े हैं।

पाकिस्तान में पैरामिलिट्री मुख्यालय पर हमला। फोटो- स्क्रीनग्रैब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार सुबह फ्रंटियर कॉन्स्टेबुलरी (FC) के मुख्यालय पर हुए दो आत्मघाती हमले में 6 लोग मारे गए, मरने वालों में 3 कमांडो और 3 हमलावर शामिल हैं। साथ ही 10 लोग घायल भी हुए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि पेशावर में FC हेडक्वार्टर पर हमले को नाकाम करते हुए कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए और तीन फेडरल कॉन्स्टेबुलरी (FC) के जवानों की मौत हो गई।
पेशावर में फ्रंटियर कॉन्स्टेबुलरी मुख्यालय पर हमला
पेशावर कैपिटल सिटी के पुलिस अधिकारी डॉ. मियां सईद ने कहा कि तीन आत्मघाती हमलावरों ने कॉन्स्टेबुलरी हेडक्वार्टर में घुसने की कोशिश की। उन्होंने कहा, 'एक हमलावर ने FC हेडक्वार्टर के मेन गेट पर खुद को उड़ा लिया, जबकि दो अन्य अंदर घुसने में कामयाब रहे।'
CCPO ने कहा कि FC के लोगों ने तुरंत सुसाइड हमलावरों से मुकाबला किया और कंपाउंड के अंदर दो आतंकवादियों को मार गिराया। उन्होंने कन्फर्म किया कि सुरक्षाकर्मियों के साथ गोलीबारी में तीनों सुसाइड हमलावर मारे गए।
डॉ. सईद ने कहा कि FC के सैनिको के समय पर जवाबी कार्रवाई से हमलावरों को बड़ी घटना को अंजाम देने से रोकने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि हेडक्वार्टर के आस-पास के सदर इलाके को घेर लिया गया है और ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
इस बीच, फेडरल कांस्टेबुलरी के डिप्टी कमांडेंट जावेद इकबाल ने भी तीनों हमलावरों के मारे जाने की पुष्टि की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आत्मघाती हमले में FC के तीन लोग भी मारे गए। इसके अलावा हमले में FC के तीन लोगों समेत 10 लोग घायल भी हुए हैं। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, नौ घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल (LRH) लाया गया। फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर हैं।
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने हमले की निंदा की
प्रधानमंत्री ऑफिस से जारी एक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आतंकवादी हमले की निंदा की और समय पर कार्रवाई के लिए सुरक्षा बलों की तारीफ की है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी हमले की निंदा की और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई।
पाकिस्तान में बढ़ रहे आतंकी हमले
2021 में जब से अफगानिस्तान में तालिबान का राज आया है, तब से पाकिस्तान में (खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के बॉर्डर वाले इलाकों) में आतंकवादी हमलों में बढ़ोतरी हुई है।
इस साल सितंबर में, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने कहा था कि आतंकवादियों ने खैबर पख्तूनख्वा (KP) के बन्नू जिले में FC हेडक्वार्टर पर हमला किया था, जिसमें पाकिस्तान आर्मी और फ़ेडरल कांस्टेबुलरी (FC) के कम से कम छह जवानों की मौत हुई थी।
इससे पहले 11 नवंबर को एक आत्मघाती हमले में 12 लोग मारे गए और 36 दूसरे घायल हो गए थे, जिनमें वकील और पिटीशनर भी शामिल थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।