Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान: बम धमाके में SHO समेत सात पुलिसकर्मियों की मौत, तहरीक-ए-तालिबान ने ली हमले की जिम्मेदारी

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 03:15 PM (IST)

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक बम धमाके में सात पुलिसकर्मी की मौत हो गई। तहरीक-ए-तालिबान (TTP) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। रिमोट कंट्रोल से क ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    पाकिस्तान में हुए हमले में 7 पुलिसकर्मियों की मौत (रॉयटर्स/फाइल फोटो)

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में पुलिस बल की गाड़ी पर एक बम ब्लास्ट हुआ, जिसमें सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। तहरीक ए तालिबान (TTP) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

    पाकिस्तान में हुए इस हमले का एक वीडियो सामने आया, जिसमें दिखाया गया कि सोमवार, 12 जनवरी को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक टारगेटेड बम विस्फोट में पाकिस्तानी पुलिस का एक बख्तरबंद वाहन उड़ा दिया गया, जिसमें सात पुलिसकर्मी सवार थे।

    पाकिस्तान में 7 पुलिसकर्मियों की मौत

    खैबर पख्तूनख्वा में ये सातों पुलिसकर्मी जिले में पेट्रोलिंग पर निकले थे। टीटीपी ने पुलिस की गाड़ी पर निगाहें बनाई हुई थीं और इस कार को रिमोट कंट्रोल ब्लास्ट के जरिए उड़ा दिया गया।

    टैंक डिप्टी चीफ परवेज शाह ने पुलिस बल पर हुए इस हमले के बारे में बताया, हमला होते ही पांच पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचकर मृत घोषित बताया गया।

    बम धमाके में मारे गए सात पुलिसकर्मियों में एक स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO), एक सब-इंस्पेक्टर, चार एलीट पुलिस बल और एक ड्राइवर शामिल था।

    पाकिस्तान में बढ़ रहे आतंकवादी हमले

    पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के इलाकों में हमलों में तेजी आई है। इन हमलों में मुख्य रूप से पुलिस, कानून प्रवर्तन एजेंसियों से जुड़े लोग और सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जा रहा है।

    पाकिस्तान ने अफगान तालिबान पर टीटीपी आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया है और कहा है कि वे अगान धरती का इस्तेमाल पाकिस्तान में अपने हमलों की योजना बनाने के लिए करते हैं। काबुल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि पाकिस्तान की सुरक्षा एक आंतरिक समस्या है।

    यह भी पढ़ें- अंबाला को सिलिंडर बम से दहलाने की साजिश, पाकिस्तान के गैंगस्टर भट्टी का नाम आया सामने; जांच में जुटी एजेंसियां

    यह भी पढ़ें- '22 मिनट में ही हिल गया था पाकिस्तान', सेना प्रमुख ने बताया ऑपरेशन सिंदूर में क्या-क्या हुआ? 8 आतंकी कैंप अब भी एक्टिव