पाकिस्तान में 17 साल की टिकटॉकर सना यूसुफ की घर में गोली मारकर हत्या, मेहमान बनकर आया था हमलावर
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में 17 वर्षीय टिकटॉकर सना यूसुफ की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर मेहमान बनकर आया था और उसने सना को करीब से गोली मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चित्राल की रहने वाली थीं और टिकटॉक पर वीडियो बनाकर मशहूर हुई थीं।
एएनआई, इस्लामाबाद (पाकिस्तान)। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। टिकटॉक पर वीडियो बनाने वाली एक 17 साल की लड़की को घर में घुसकर गोली मार दी गई। गोली लगने के बाद युवती की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून और समा टीवी के अनुसार, युवती की पहचान फेमस टिकटॉक स्टार सना यूसुफ के तौर पर हुई है। खबरों की मानें तो हमलावर घर में मेहमान बनकर आया था।
घर में घुसकर गोली मारी
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के हवाले से पता चला है कि सना को काफी करीब से गोली मारी गई। पुलिस के अनुसार आरोपी सना के घर में घुस आया और फिर उसने सना को सामने देखकर गोली मार दी। इस दौरान सना ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सना यूसुफ। फोटो- सोशल मीडिया
कैसे हुई सना की हत्या?
सना पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चित्राल से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने टिकटॉक पर वीडियो बनाकर फेम हासिल किया था। समा टीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आरोपी मेहमान बनकर सना के घर में घुसा था। सना इस्लामाद के सेक्टर जी-13 में रहती थीं। ऐसे में एक शख्स गेस्ट के रूप में उनके घर में आया और सना को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फौरन मौके से फरार हो गया।
जांच में जुटी पुलिस
सना के शव को पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (PIMS) में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि इस केस में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सना की मौत अभी भी पुलिस के लिए राज बनी हुई है। पुलिस सना के कातिल का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
सना यूसुफ। फोटो- सोशल मीडिया
पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में ऐसी वारदात देखने को मिली है। इससे पहले भी क्वेटा में रहने वाली 15 साल की टिकटॉक स्टार हीरा को उसके पिता ने गोलियों से भून डाला था। पिता ने हीरा को टिकटॉक पर वीडियो बनाने से मना किया और जब वो नहीं मानी तो पिता ने बेटी की जान ले ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।