Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन सिंदूर में फिसड्डी साबित हुए जेट और ड्रोन, इंडोनेशिया को बेचेगा पाकिस्तान

    Updated: Mon, 12 Jan 2026 10:37 PM (IST)

    पाकिस्तान इंडोनेशिया को अपने जेएफ-17 लड़ाकू जेट और शाहपर ड्रोन बेचने की तैयारी में है, जो 'ऑपरेशन सिंदूर' में कथित तौर पर विफल रहे थे। इस्लामाबाद में ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर। (फाइल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर में फिसड्डी साबित होने वाले अपने लड़ाकू जेट और ड्रोन इंडोनेशिया को बेचने वाला है। दोनों देश इसे अंतिम रूप देने के करीब हैं। इस संबंध में सोमवार को इस्लामाबाद में एक बैठक हुई, जिसमें इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान के वायु सेना प्रमुख से मुलाकात की।

    बैठक में जकार्ता को लड़ाकू जेट और ड्रोन की बिक्री से संबंधित संभावित सौदे पर चर्चा हुई। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर में पिटने के बाद भी पाकिस्तान अपने हथियारों को लेकर झूठे दावे करता रहा है। ऐसा कर वह लीबिया की राष्ट्रीय सेना और सूडान की सेना के साथ सौदों सहित कई रक्षा खरीद वार्ताओं को आगे बढ़ा रहा है।

    इंडोनेशिया के रक्षा मंत्रालय ने रक्षा मंत्री शफरी शमसोद्दीन और पाकिस्तान के वायु सेना प्रमुख जहीर अहमद बाबर सिद्धू के बीच हुई बैठक की पुष्टि की। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल रिको रिकार्डो सिराइट ने बताया, ''बैठक में रणनीतिक संवाद, रक्षा संस्थानों के बीच संचार को मजबूत करने और दीर्घकालिक रूप से विभिन्न क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग के अवसरों सहित सामान्य रक्षा सहयोग संबंधों पर चर्चा पर ध्यान केंद्रित किया गया।''

    उन्होंने कहा कि वार्ता से अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं निकला है। एक सूत्र ने बताया कि बातचीत पाकिस्तान और चीन द्वारा संयुक्त रूप से विकसित जेएफ-17 जेट और किलर ड्रोन की बिक्री पर केंद्रित थी। अन्य दो सूत्रों ने बताया कि बातचीत एडवांस स्टेज में है और इसमें 40 से अधिक जेएफ-17 जेट शामिल थे। उनमें से एक ने बताया कि इंडोनेशिया भी पाकिस्तान के शाहपर ड्रोन में रुचि रखता है।

    सूत्रों ने डिलीवरी की समय सीमा और प्रस्तावित सौदे की अवधि के बारे में किसी भी चर्चा की जानकारी साझा नहीं की। पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग ने टिप्पणी के अनुरोध पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

    (समाचार एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)