यूक्रेन पर हमले के बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिले इमरान, अमेरिका बोला- अपने रुख से पाकिस्तान को अवगत कराया
यूक्रेन पर हमले के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को क्रेमलिन में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की। इस बीच अमेरिका ने क ...और पढ़ें

मास्को, पीटीआइ। यूक्रेन पर हमले के कुछ घंटे बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को क्रेमलिन में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की। इस बीच अमेरिका ने कहा कि वह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के रूस दौरे से अवगत है। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी एक संक्षिप्त बयान के अनुसार, 'दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के मुख्य पहलुओं व दक्षिण एशिया समेत अन्य मौजूदा क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।'
गैस पाइपलाइन पर बातचीत
रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, 'राष्ट्रपति पुतिन व प्रधानमंत्री खान ने आर्थिक व ऊर्जा सहयोग, खासकर पाकिस्तान स्ट्रीम गैस पाइपलाइन पर भी बातचीत की।' बुधवार को मास्को पहुंचे इमरान खान ने सबसे पहले 'टांब आफ द अननोन सोल्जर' पहुंचकर द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए रूसी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी थी। इमरान खान पिछले 23 वर्षो में रूस का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।
पाकिस्तान को अपने रुख से अवगत कराया
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने वाशिंगटन में मीडिया के एक सवाल पर कहा, 'हमने यूक्रेन पर रूसी हमले के संबंध में पाकिस्तान को अपने रुख से अवगत करा दिया है। यह भी बता दिया गया है कि हम युद्ध के बजाय कूटनीति के जरिये इस संकट का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक देश की जिम्मेदारी है कि वह रूसी राष्ट्रपति पुतिन के यूक्रेन पर हमले के फैसले पर आपत्ति दर्ज कराए।
बयान को लेकर इंटरनेट मीडिया में किरकिरी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मास्को पहुंचने के बाद एक ऐसी बात कह दी, जिसको लेकर इंटरनेट मीडिया में उनकी किरकिरी हो रही है। उन्होंने हवाई अड्डे पर स्वागत करने आए एक रूसी अधिकारी से कहा कि वाह क्या समय है, जब मैं यहां पहुंचा हूं। मैं बेहद रोमांचित हूं। उल्लेखनीय है इमरान दो दिनों की यात्रा पर बुधवार को मास्को पहुंचे थे। इस बीच, यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर पूरे विश्व का माहौल गरमाया हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।