Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाने के लाले पड़ रहे... पाकिस्तान के मंत्री ख्वाजा आसिफ बोल रहे, 'लड़ाकू विमानों का निर्यात करके कर्ज पाटेंगे'

    Updated: Fri, 09 Jan 2026 06:51 AM (IST)

    पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अतिरंजित बयान की सीमा पार कर दी है। उन्होंने एक दावे में कहा कि पाकिस्तान को रिकार्ड संख्या में लड़ाकू विमान ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    पाक रक्षा मंत्री का दावा- कर्ज के बदले सऊदी अरब को बेचेंगे लड़ाकू विमान (फोटो- रॉयटर)

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अतिरंजित बयान की सीमा पार कर दी है। उन्होंने एक दावे में कहा कि पाकिस्तान को रिकॉर्ड संख्या में लड़ाकू विमान निर्माण के ऑर्डर मिले हैं, जिसके बाद अगले छह महीने बाद आइएमएफ से कर्ज लेने की जरूरत नहीं रह जाएगी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सैन्य हार्डवेयर के लिए वैश्विक मांग तेज हो गई है। सऊदी अरब ने भी लड़ाकू विमान लेने का सौदा किया है।

    बता दें कि आइएमएफ के कर्ज के बदले पाकिस्तान को अपनी सरकारी एयरलाइंस पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआइए) बेचनी पड़ी थी। जियोटीवी से बातचीत में ख्वाजा ने दावा किया कि चीनी मूल के लड़ाकू विमानों के लिए पाकिस्तान को दुनियाभर से आर्डर मिल रहे हैं।

    पाकिस्तान को 2023 में आइएमएफ से सात अरब डॉलर का सशर्त कर्ज मिला था। इसके लिए पाकिस्तान को सख्त सुधार कार्यक्रम भी शुरू करने पड़े थे। अब तक पाकिस्तान को चार अरब डॉलर मिल चुके हैं।

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खवाजा ने कहा कि हमारे विमानों को परखा जा चुका है, जिसके बाद ही हमें ऑर्डर मिल रहे हैं। पाकिस्तान के रक्षा विशेषज्ञ रिटायर एयर मार्शल आमिर मसूद ने रायटर को बताया कि पाकिस्तान को छह देशों से ऑर्डर मिला है, जिसमें सऊदी अरब भी शामिल है।

    पाकिस्तान में केवल असेंबल होते हैं जेएफ-17

    एक तरफ ख्वाजा लड़ाकू विमानों के निर्यात के अतिरंजित दावे कर रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ सच्चाई ये है कि जेएफ-17 के एयरफ्रेम का केवल 58 प्रतिशत ही पाकिस्तान में तैयार होता है।

    पाकिस्तान केवल सीमित संख्या में पुर्जों का निर्माण करता है और निर्यात से होने वाली कमाई भी दोनों साझेदारों के बीच बंट जाती है। जेएफ-17 और जे-10 जैसे लड़ाकू विमानों को अजरबैजान और लीबिया जैसे कुछ देशों ने खरीदा है, जबकि बांग्लादेश जे-10 को लेकर बातचीत कर रहा है।

    पाकिस्तान-सऊदी अरब ने की सैन्य सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

    पाकिस्तान के वायु सेना प्रमुख ने सऊदी अरब के शीर्ष वायु सेना कमांडर से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग बढ़ाने पर विस्तार से चर्चाकी। पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

    सेना के बयान के अनुसार, पाकिस्तानी वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू ने इसी सप्ताह सऊदी अरब का दौरा किया, जहां उन्होंने रायल सऊदी वायु सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल तुर्की बिन बांदरे बिन अब्दुल अजीज और सेना प्रमुख जनरल फैयाद बिन हमीद अल-रोवैसी से मुलाकात की।

    इन बैठकों के दौरान द्विपक्षीय सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और भविष्य के रक्षा सहयोग पर चर्चा की गई। सऊदी रक्षा नेतृत्व ने दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों की प्रशंसा की और वायु सेनाओं के बीच करीबी और स्थायी सहयोग की सराहना की।

    रणनीतिक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर

    पिछले वर्ष सितंबर में पाकिस्तान और सऊदी अरब ने एक रणनीतिक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें यह घोषित किया गया कि किसी भी देश पर हमला दोनों के खिलाफ आक्रमण माना जाएगा।