रूस ने अमेरिकी तकनीकी दिग्गज मेटा को आतंकी-चरमपंथी सूची में डाला, कोर्ट ने अपील की खारिज
रूस की वित्तीय निगरानी एजेंसी रोसफिनमानीटोरिंग ने अमेरिका की दिग्गज तकनीकी कंपनी मेटा को आतंकी और चरमपंथियों की सूची में डाल दिया है। मेटा इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक इंस्टाग्राम और वाट्सएप की पेरेंट कंपनी है। रूस ने मार्च में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध लगा दिया था।

मास्को, रायटर: रूस की वित्तीय निगरानी एजेंसी रोसफिनमानीटोरिंग ने अमेरिका की दिग्गज तकनीकी कंपनी मेटा को आतंकी और चरमपंथियों की सूची में डाल दिया है। मेटा इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप की पेरेंट कंपनी है। रूस ने मार्च में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध लगा दिया था। जून में मास्को की अदालत ने मेटा की अपील को खारिज कर दिया था।
युद्ध में बढ़े तनाव के कारण मेटा के खिलाफ कार्रवाई
मेटा के वकील ने कहा था कि उनके प्लेटफार्म पर कोई चरमपंथी गतिविधियां नहीं चलाई जा रही हैं। माना जा रहा है कि रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर रूस ने अमेरिकी टेक दिग्गज मेटा के खिलाफ यह कदम उठाया है। हालांकि मंगलवार को मेटा ने इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं दी। रोसफिनमानीटो¨रग ने जो सूची जारी की है, उनमें सम्मिलित नामों व संगठनों के बारे मे कहा गया है कि इनकी चरमपंथी और आतंकवादी गतिविधियों में भागीदारी है।
ऐप को लेकर जारी की चेतावनी
बीते दिनों मेटा ने अपने उपयोगकर्ताओं को ऐप्पल और गूगल के ऐप स्टोर पर सैकड़ों ऐप के बारे में चेतावनी दी है, जो विशेष रूप से सोशल नेटवर्क ऐप में लागिन क्रेडेंशियल यानी कि आइ़डी-पासवर्ड चोरी करने के लिए बनाए गए हैं। न्यूज वेबसाइट द वर्ज के अनुसार, कंपनी ने कहा है कि गेम, फोटो एडिटर सहित 400 से अधिक खतरनाक ऐप्स की पहचान की गई है।
लाखों यूजर्स ने डाउनलोड किया ऐप्स
फेसबुक उन यूजर्स को सूचित कर रहा है, जिन्होंने इन ऐप्स को डाउनलोड करके और डेटा साझा किया है और अनजाने में अपने अकाउंट के साथ समझौता कर लिया है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि जिन यूजर्स का डेटा चुराया गया है, वे रिकवर हुए हैं या नहीं। कंपनी ने बताया कि फेसबुक के लाखों यूजर्स ने ऐप्स को डाउनलोड किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।