यूक्रेन के बाद रूस ने पोलैंड पर बोला हमला? रूसी ड्रोन की एंट्री से NATO देशों में मची खलबली
Russian Drone in Poland यूक्रेन युद्ध में नया मोड़ आया है रूसी ड्रोन नाटो देश पोलैंड के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया। पोलैंड ने रूसी ड्रोन को मार गिराया जिसकी पुष्टि प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने की है। जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने ईरानी ड्रोन पोलैंड भेजे हैं यह महज एक हादसा नहीं है। पोलैंड की सेना अलर्ट पर है लड़ाकू विमान और एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के युद्ध में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है। यूक्रेन की तरफ जा रहा रूसी ड्रोन अचानक NATO देश पोलैंड के हवाई क्षेत्र में घुस गया। इस घटना से पूरे यूरोप में खलबली मच गई। पोलैंड ने रूस के इस ड्रोन को हवा में ही मार गिराया।
पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने खुद इस घटना की पुष्टि की है। आज सुबह यूक्रेन ने पोलैंड के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि रूसी ड्रोन एयरस्पेस का उल्लंघन करते हुए पोलैंड के शहर जमोस्क की तरफ बढ़ रहा है।
जेलेंस्की ने किया दावा
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा-
रूस ईरानी 'शहीद' ड्रोन को पोलैंड में भेज रहा है। इसे महज एक हादसा नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि एक-दो नहीं बल्कि कम से कम 8 ड्रोन पोलैंड की तरफ गए हैं।
More information is coming in about the intrusion of Russian attack drones into Polish territory. As of now, it’s known about 8 drones. Increasing evidence indicates that this movement, this direction of strike, was no accident. There have been previous incidents of individual…
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) September 10, 2025
पोलैंड ने मार गिराया ड्रोन
पोलैंड की सेना ने भी इस बात की पुष्टि की है कि रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी बॉर्डर पर हमले किए हैं, जो सीधा पोलैंड से लगता है। इस घटना के बाद पोलैंड की सेना भी अलर्ट पर है। सेना ने सभी लड़ाकू विमानों और एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया है।
पोलैंड की सेना के अनुसार,
पॉलिश (पोलैंड) एयरक्राफ्ट आसमान में उड़ान भर रहे हैं। वहीं, एयर डिफेंस सिस्टम और रडारों को भी एक्टिव कर दिया गया है।
Russia is attacking NATO ally Poland with Iranian shahed drones less than a week after President Trump hosted President Nawrocki at the White House. This is an act of war, and we are grateful to NATO allies for their swift response to war criminal Putin’s continued unprovoked…
— Joe Wilson (@RepJoeWilson) September 10, 2025
पोलैंड की राष्ट्रपति ने जताई थी युद्ध की आशंका
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पोलैंड ने अभी तक इस हमले से जुड़ी कोई औपचारिक जानकारी साझा नहीं की है। वहीं, बीते दिन पॉलिश राष्ट्रपति करोल नवरोकी ने भी चेतावनी जारी की थी कि रूस, पोलैंड पर हमला कर सकता है।
करोल नवरोकी के अनुसार,
राष्ट्रपति पुतिन के इरादे सही नहीं है, हम उनपर भरोसा नहीं कर सकते हैं। बेशक हम हमेशा शांति चाहते हैं, लेकिन हमें लग रहा है कि पुतिन अन्य देशों पर भी हमले की तैयारी कर रहे हैं।
पोलैंड NATO का सदस्य है। ऐसे में रूसी ड्रोन की एंट्री के बाद NATO भी एक्टिव हो गया है। NATO ने आपात बैठक बुलाई है, जिसमें इस मसले पर विस्तार से चर्चा हो सकती है।
(समाचार एजेंसी रायटर्स के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- 'ये मेरा फैसला नहीं था...', कतर में इजरायली हमले पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।