यूक्रेन पर रूस का सबसे बड़ा हवाई हमला, कीव में मची तबाही; मुख्य सरकारी भवन में लगी आग
रूस ने यूक्रेन पर साढ़े तीन वर्षों के युद्ध का सबसे बड़ा हवाई हमला किया जिसमें 800 से अधिक ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। कीव में सरकारी प्रशासनिक भवन को निशाना बनाया गया जिसे सबसे सुरक्षित माना जाता है। हमलों में चार लोग मारे गए और 24 घायल हुए। यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार रूस ने 805 ड्रोन और 13 मिसाइलें इस्तेमाल कीं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस ने रविवार को यूक्रेन पर साढ़े तीन वर्ष के युद्ध का सबसे बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले में 800 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल कर यूक्रेन की राजधानी कीव में सरकार के मुख्य प्रशासनिक भवन को निशाना बनाया।
बताया गया है कि इस भवन को दो क्रूज मिसाइलों से निशाना बनाया गया जिससे उसमें आग लग गई है। खास बात यह है कि जिस इलाके में यह भवन स्थित है उसे कीव का सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है और अमेरिकी डिफेंस सिस्टमों को तैनात कर वहां की सुरक्षा की जा रही है।
कितने लोग मारे गए?
ताजा हमलों में चार लोग मारे गए हैं और 24 घायल हुए हैं। यूक्रेन की वायुसेना ने बताया है कि रूस ने ताजा हमले में 805 ड्रोन और 13 मिसाइलों का इस्तेमाल किया। यूक्रेनी डिफेंस सिस्टम ने 751 ड्रोन और चार मिसाइलों को आकाश में ही नष्ट कर दिया लेकिन बाकी ड्रोन और मिसाइलों से यूक्रेन को भारी क्षति हुई है।
यह रूस की ओर से यूक्रेन पर छोड़ी गई ड्रोन और मिसाइलों की सर्वाधिक संख्या थी। कीव में कुछ और भवनों पर हमले की सूचना है। रूसी हमले में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के गृह नगर क्रिवीरीह को भी निशाना बनाया गया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ताजा हमले में यूक्रेन सैन्य औद्योगिक परिसरों और परिवहन व्यवस्था को निशाना बनाया गया है।
कहां बनाया निशाना?
यूक्रेन की सेना ने बताया है कि ताजा हमले में उसने रूस में कच्चे तेल की आपूर्ति करने वाली द्रुजबा पाइपलाइन को निशाना बनाया जिससे उसमें आग लग गई है। जबकि रूस ने कहा है कि उसने यूक्रेन के बड़ी संख्या में भेजे ड्रोन को आकाश में ही नष्ट कर दिया लेकिन उनके हमलों से हुए नुकसान की पुष्टि नहीं की है। यूक्रेन ने सहयोगी देशों से अतिरिक्त एयर डिफेंस सिस्टम और लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।