'मैं पुतिन से मुलाकात करूंगा, लेकिन एक शर्त पर...', रूसी राष्ट्रपति से मिलने के लिए जेलेंस्की ने रख दी ये डिमांड
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिलने की इच्छा जताई है लेकिन एक शर्त के साथ। जेलेंस्की चाहते हैं कि रूस युद्ध समाप्ति के बाद दोबारा यूक्रेन पर आक्रमण न करने का आश्वासन दे। वर्तमान में दोनों देश युद्धरत हैं रूस दक्षिणी यूक्रेन पर हमले कर रहा है जबकि यूक्रेन लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि वो रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिलने के लिए तैयार हैं। हालांकि, मुलाकात से पहले उन्होंने एक शर्त रखी है। जेलेंस्की ने कहा कि मुलाकात से पहले रूस ये आश्वासन दे कि एक युद्ध समाप्त होने के बाद रूस दोबारा यूक्रेन पर हमला नहीं करेगा।
जेलेंस्की ने आगे कहा कि फिलहाल दोनों देशों युद्ध कर रहे हैं। रूस लगातार यूक्रेन के दक्षिणी इलाकों में हमला कर रहा है। वहीं, यूक्रेन लॉन्ग क्रूज मिसाइल की टेस्टिंग कर रहा है।
युद्ध समाप्त कराने की कोशिश कर रहे ट्रंप
रूस ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन लंबे समय तक शांति नहीं चाहता। वहीं, दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार रूस-यूक्रेन युद्ध पर विराम लगाने की कोशिश में जुटे हैं। हाल ही में ट्रंप ने पुतिन और जेलेंस्की से बातचीत की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।