Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मिलना है तो कीव आओ...', जेलेंस्की ने ठुकराया पुतिन का ऑफर; बोले- 'आतंकवादी की राजधानी नहीं जाऊंगा'

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:47 PM (IST)

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मास्को में मिलने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। जेलेंस्की ने कहा कि वह आतंकवादी की राजधानी में नहीं जा सकते लेकिन पुतिन चाहें तो कीव में उनसे मिल सकते हैं। रूस ने जेलेंस्की को मास्को में शांति समझौते पर चर्चा के लिए बुलाया था।

    Hero Image
    रूस ने जेलेंस्की को मॉस्को में बातचीत के लिए आमंत्रित किया था (फोटो: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूकेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बातचीत के लिए पुतिन का ऑफर ठुकरा दिया है। पुतिन ने जेलेंस्की को मॉस्को में मिलने के लिए बुलाया था। दोनों नेताओं के बीच शांति समझौते पर चर्चा होनी थी। लेकिन जेलेंस्की ने कह दिया है कि वह आतंकवादी की राजधानी नहीं जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि जेलेंस्की ने ये भी कहा है कि अगर पुतिन को उनसे बातचीत करनी है, तो वह कीव आ सकते हैं। पुतिन से डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के बाद से ही अमेरिकी राष्ट्रपति जेलेंस्की और पुतिन पर आमने-सामने की बातचीत के लिए दबाव बना रहे हैं। इसी क्रम में रूस ने जेलेंस्की को मॉस्को आने और बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया था।

    पुतिन ने भेजा था निमंत्रण

    पिछले कुछ समय से यूक्रेन के शहरों पर रूस ने हमला तेज कर दिया है। इसी दौरान पुतिन ने कहा कि वह जेलेंस्की से मिलने के लिए तैयार हैं, लेकिन मॉस्को में। एक दिन पहले पेरिस में हुए सम्मेलन में जेलेंस्की ने पुतिन की तरफ से निमंत्रण मिलने की पुष्टि तो की, लेकिन साथ ही कहा कि अगर आप चाहते हैं कि यह बैठक न हो, तो ही मुझे मॉस्को बुलाना चाहिए।

    जेलेंस्की को जवाब देते हुए क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा कि जेलेंस्की को मॉस्को में बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया था, न कि सरेंडर करने के लिए। इधर अमेरिका दोनों नेताओं के बीच डायरेक्ट बातचीत को तवज्जो दे रहा है। ट्रंप ने कुछ दिन पहले कहा था कि जेलेंस्की अमेरिका दौरे और यूरोपीय नेताओं से बातचीत के बाद पुतिन से मिलेंगे। लेकिन मॉस्को ऐसी शर्तें रख रहा है कि कोई फैसला नहीं हो पा रहा है।

    जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये दावा किया है कि रूस की तरफ से सितंबर के पहले 5 दिन में ही यूक्रेन पर 1300 से ज्यादा ड्रोन, 900 गाइडेड बम और अलग-अलग तरह की 50 मिसाइलें दागी हैं। इन हमलों से यूक्रेन के 14 क्षेत्र प्रभावित हुए हैं।

    (न्यूज एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- 'रूस के तेल खरीदना बंद करो', भारत पर टैरिफ थोपने के बाद ट्रंप ने अब यूरोप के खिलाफ भी छेड़ दिया वॉर

    comedy show banner
    comedy show banner