Video: ब्रिज से टकराई डबल डेकर बस, छत के उड़ गए परखच्चे और फिर मच गई चीख पुकार; लेकिन...
ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक डबल डेकर बस के पुल से टकराने से 15 लोग घायल हो गए जिनमें तीन की हालत गंभीर है। घटना सैलफोर्ड के एक्लेस में दोपहर लगभग 3 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद चीखने की आवाजें आईं और बस की छत पूरी तरह से उड़ गई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक बड़ा हादसा उस वक्त हुआ, जब एक डबल डेकर बस ब्रिज से टकरा गई और बस का ऊपरी हिस्सा उड़ गया। घटना में 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हुए। इस हादसे के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
ये बस दुर्घटना सैलफोर्ड के एक्लेस में बार्टन रोड और ट्रैफर्ड रोड के जंक्शन पर दोपहर लगभग 3 बजे हुई। नॉर्थ वेस्ट एंबुलेंस सर्विस का कहना है कि 15 लोगों का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत बेहद गंभीर है।
चश्मदीदों ने क्या बताया?
एक चश्मदीद ने बताया, बस के पुल से टकराने के कुछ ही पल बाद उसने चीखने की आवाजें सुनीं। एक और शिमोन हंड्ज नाम के चश्मदीद ने बताया कि जब दुर्घटना हुई तब वह और उसकी गर्लफ्रेंड सड़क के सामने वाले फ्लैट में थे। उसकी गर्लफ्रेंड ने बस को पुल के नीचे से गुजरते हुए देखा और लोगों को ऊपरी मंजिल से नीचे गिरते हुए। हंड्ज ने बताया कि उन्होंने एक तेज विस्फोट जैसी आवाज सुनी।
पुल से टकराकर पहले भी हो चुके हैं हादसे
Double decker bus crashes into bridge in Manchester, UK pic.twitter.com/PYeu2g2O94
— TaraBull (@TaraBull808) July 22, 2025
दुर्घटनास्थल के पास ही रहने वाली स्टेसी मॉर्ले ने बताया कि यह तीसरी या चौथी बार है जब कोई बस उसी पुल से टकराई। उन्होंने कहा, "यह बहुत ही भयावह था। मैं अभी भी सदमे में हूं। मुझे उन लोगों और उनके परिवारों के लिए दुख है।" अन्य चश्मदीद जोश टाइल्डस्ले ने बताया कि बस की छत पूरी उड़ गई। उन्होंने कहा, "मैंने बस के पिछले हिस्से में महिला या पुरुष को लेटा हुआ देखा। मैंने ऐसी आपात स्थिति पहले कभी नहीं देखी।"
ये भी पढ़ें: 'सिर्फ गोली मारने की इजाजत': पाकिस्तान में हॉरर किलिंग का खौफनाक मंजर, कैमरे में कैद हुआ Video

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।