Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन की बेबी किलर नर्स लूसी लेटबी को जेल में 'टॉप जॉब', बनी मॉडल कैदी; उठ रहे सवाल

    Updated: Sun, 11 Jan 2026 07:52 PM (IST)

    ब्रिटेन की बेबी किलर नर्स लूसी लेटबी को जेल में नई जिम्मेदारी मिली है। सरे स्थित एचएमपी ब्रॉन्जफील्ड जेल में अब वह लाइब्रेरियन का काम संभालेगी, जिसे क ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    ब्रिटेन की बेबी किलर नर्स लूसी लेटबी को जेल में टॉप जॉब (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन में सात नवजात बच्चों की हत्या और छह की हत्या की कोशिश की दोषी नर्स लूसी लेटबी कोजेल में एक नई जिम्मेदारी दी गई है।सरे स्थित एचएमपी ब्रॉन्जफील्ड जेल में बंद लेटबी अबजेल लाइब्रेरी संभालने का काम कर रही है, जिसे कैदियों के बीच'टॉप जॉब'माना जाता है।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लूसी लेटबी पहले जेल में क्लीनर के रूप में काम कर रही थी।अब उसे लाइब्रेरियन की जिम्मेदारी दी गई है, जहां वह अन्य कैदियों को किताबें और डीवीडी बांटेगी।

    जेल में नौकरी को लेकर विवाद

    इस नई भूमिका को लेकरजेल के अंदर विवाद और ईर्ष्या की बातें सामने आई हैं।एक सूत्र ने ब्रिटिश टैब्लॉयड द सन से कहा किकई कैदियों को लगता है कि लेटबी को जेल में आसान व्यवहार मिल रहा है।

    लूसी लेटबी ने हाल ही मेंअपना 36वां जन्मदिन मनाया है।उसे अगस्त 2023 मेंआजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।उस पर आरोप था कि उसने काउंटेस ऑफ चेस्टर हॉस्पिटल में काम करते हुएइन अपराधों को अंजाम दिया।

    अच्छे व्यवहार का इनाम

    रिपोर्ट के मुताबिक, लेटबी इस नई जिम्मेदारी से काफी खुश है।सूत्रों का कहना है कियह पद उसे अच्छे व्यवहार के इनाम के तौर पर मिला है।लाइब्रेरियन होने के कारणलेटबी को कैदियों के बीचलोकप्रिय बनने का मौका मिल सकता है।सूत्र के अनुसार, वह ट्रॉली परडीवीडी बॉक्स-सेट और किताबेंकैदियों की कोठरियों तक पहुंचा सकती है।

    अब तक जेल प्रशासन की ओर से इन रिपोर्ट्स पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, सूत्रों का दावा है कि लेटबी को जेल में मॉडल कैदी माना जाता है। सूत्रों के मुताबिक, लेटबी अपनी कोठरी साफ रखती है, अधिकारियों से अच्छे से बात करती है और नियमों का पालन करती है। इसी वजह सेउसे जेल प्रशासन की ओर से अच्छा व्यवहार और जिम्मेदारी दी जा रही है।