Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'घरों और मंदिरों में आग लगा रहे दंगाई', ब्रिटेन की संसद में गूंजा बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या का मुद्दा

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 01:58 PM (IST)

    ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने ब्रिटिश संसद में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि हिंदुओं की हत्याएं ह ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

     ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्लैकमैन (फाइल फोटो- ANI)

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने बांग्लादेश में हिंदूओं की हो रही हत्या और हिंसा को लेकर ब्रिटिश संसद में आवाज उठाई है। ब्लैकमैन ने कहा कि बांग्लादेश की सड़कों पर हिंदुओं की हत्या की जा रही है और उनके घरों व मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने 12 फरवरी को होने वाले आम चुनाव की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाया।

    दरअसल, ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने बांग्लादेश भर में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनावों को सुनिश्चित करने के लिए ब्रिटेन सरकार क्या कार्रवाई करेगी। इसको लेकर अपने विदेश सचिव से आधिकारिक बयान जारी करने का आह्वान किया।

    लोकतांत्रिक चिंताओं के बीच चुनाव

    ब्रिटेन की संसद में बॉब ब्लैकमैन ने चेतावनी देते हुए कहा कि बांग्लादेश में 12 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय चुनाव लोकतांत्रिक चिंताओं के बीच हो रहे हैं। इसमें वहां की एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी शेख हसीना की अवामी लीग को चुनाव लड़ने से प्रतंबिधित कर दिया गया है। अवामी लीग, जनमत सर्वेक्षणों में लगभग 30 प्रतिशत वोट हासिल करने के बावजूद, इन चुनावों में भाग लेने से प्रतिबंधित है। इसी तरह, इस्लामी चरमपंथियों ने एक जनमत संग्रह की मांग की है जो बांग्लादेश के संविधान को हमेशा के लिए बदल देगा।

    हिंदूओं की हत्या

    ब्लैकमैन ने आगे कहा कि सदन अवकाश से पहले हुई बहस में मैंने बांग्लादेश की स्थिति का मुद्दा उठाया और सदन के नेता ने विदेश सचिव को वहां की भयावह स्थिति के बारे में बिल्कुल सही पत्र लिखा। सड़कों पर हिंदू पुरुषों की हत्या की जा रही है, उनके घर जलाए जा रहे हैं, मंदिर जलाए जा रहे हैं और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों का भी यही हाल है।

    ब्रिटिश सांसद ने ब्रिटिश विदेश सचिव एक ऐसा आधिकारिक बयान जरी करने को कहा, जिसमें यह बताया जाए कि ब्रिटेन सरकार बांग्लादेश भर में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए क्या कार्रवाई करेगी और दक्षिण एशियाई देश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव सुनिश्चित करेगी।

    बता दें कि पिछले हफ्ते भी ब्रिटेन के चार सांसदों ने फरवरी में होने वाले चुनावों से पहले बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के तहत व्यापक रूप से समर्थित राजनीतिक दलों पर प्रतिबंध के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि यह कदम संयुक्त राष्ट्र के साथ-साथ ब्रिटेन और दक्षिण एशियाई राष्ट्र के अन्य दीर्घकालिक सहयोगियों के दिशानिर्देशों की अवहेलना करता है।

    यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं को बताया 'अस्वीकार्य', ब्रिटेन की सांसद पटेल ने यूनुस सरकार से की कार्रवाई की मांग