UK Election: ब्रिटेन में अगले आम चुनाव से पहले बड़ा बदलाव, 16 और 17 साल वाले भी दे सकेंगे वोट
ब्रिटेन सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि वह 2029 में होने वाले अगले आम चुनाव से पहले मतदान की आयु 18 वर्ष से घटाकर 16 वर्ष कर देगी। यह लेबर पार्टी द्वारा पिछले साल मतदान के समय किए गए घोषणापत्र का एक वादा था। ब्रिटिश सरकार ने ब्रिटेन के लोकतंत्र में एक पीढ़ी में हुए सबसे बड़े बदलावों में से एक बताया है।
पीटीआई, लंदन। ब्रिटेन सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि वह 2029 में होने वाले अगले आम चुनाव से पहले मतदान की आयु 18 वर्ष से घटाकर 16 वर्ष कर देगी। यह लेबर पार्टी द्वारा पिछले साल मतदान के समय किए गए घोषणापत्र का एक वादा था।
स्कॉटलैंड में यही प्रक्रिया चालू
इस कदम से ब्रिटेन के चुनाव स्कॉटलैंड और वेल्स क्षेत्रों के समान हो जाएंगे, जिसे ब्रिटिश सरकार ने ब्रिटेन के लोकतंत्र में एक पीढ़ी में हुए सबसे बड़े बदलावों में से एक बताया है।
योजनाओं में मतदाता पहचान-पत्र प्रणाली का विस्तार भी शामिल है, ताकि मतदान केंद्रों पर पहचान-पत्र के रूप में ब्रिटेन द्वारा जारी बैंक कार्ड के उपयोग की अनुमति दी जा सके, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पात्र मतदाता मतदान करने से वंचित न रहें।
ब्रिटेन की उप प्रधानमंत्री एंजेला रेनर ने कही ये बात
ब्रिटेन की उप प्रधानमंत्री एंजेला रेनर ने कहा कि लंबे समय से हमारे लोकतंत्र में जनता का विश्वास नष्ट हो रहा है और हमारी संस्थाओं में विश्वास कम होता जा रहा है। उन्होंने एक रणनीतिक दस्तावेज जारी किया, जिसमें मतदान की आयु कम करने की योजना को गति दी गई है।
राजनीतिक पार्टियों के लिए चंदे देने के नियम होंगे कड़े
गुरुवार (17 जुलाई, 2025) को एक 'नीति पत्र' में प्रकाशित इन प्रस्तावों में विदेशों से चंदे के ज़रिए चुनाव में हस्तक्षेप पर भी अंकुश लगाने का प्रस्ताव शामिल है।
प्रस्ताव 'शेल कंपनियों' को दान देने से रोकेंगे, "दान देने के लिए कंपनियों को ब्रिटेन (या आयरलैंड) से पर्याप्त आय अर्जित करनी होगी"। पात्र आयरिश कंपनियां उत्तरी आयरलैंड के चुनावों के लिए दान दे सकेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।