Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Student Died: लापता भारतीय छात्र लंदन में पाया गया मृत, UK पुलिस पहचान करने के लिए जुटा रही है जानकारी

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 21 Dec 2023 03:04 PM (IST)

    Indian Student Died अधिकारियों ने इस मामले में गहन पूछताछ की जिसमें सीसीटीवी देखना गवाहों से बात करना फोन और वित्तीय डेटा का विश्लेषण करना शामिल था। क्षेत्र में सभी नदियों तालाबों और झीलों की खोज भी की गई और पुलिस के गोताखोरों ने साउथ क्वे में पानी से एक शव बरामद किया गया। जिसके बारे में माना जा रहा है कि यह भाटिया का शव है।

    Hero Image
    लंदन में भारतीय छात्र गुरशमन सिंह भाटिया की हुई मौत (प्रतिकात्मक फोटो)

    पीटीआई, लंदन। ब्रिटेन में पिछले गुरुवार को लापता हुआ 23 वर्षीय भारतीय छात्र पूर्वी लंदन के कैनरी व्हार्फ इलाके की एक झील में पाया गया था। ब्रिटेन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस गुरुवार को लापता भारतीय छात्र गुरशमन सिंह भाटिया की अंतिम गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाने की अपील कर रही है। मेट पुलिस ने कहा कि 23 वर्षीय युवक पिछले गुरुवार, 14 दिसंबर को दोस्तों के साथ रात बिताने के बाद लापता हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में 'गहन पूछताछ' की, जिसमें सीसीटीवी देखना, गवाहों से बात करना, फोन और वित्तीय डेटा का विश्लेषण करना शामिल था। क्षेत्र में सभी नदियों, तालाबों और झीलों की खोज भी की गई और पुलिस के गोताखोरों ने साउथ क्वे में पानी से एक शव बरामद किया गया। जिसके बारे में माना जा रहा है कि यह भाटिया का शव है।

    'छात्र की मौत आकस्मिक'

    कैनरी घाट के टॉवर हैमलेट्स क्षेत्र में स्थानीय पुलिसिंग जासूस मुख्य अधीक्षक (डीसीआई) जेम्स कॉनवे ने कहा, "गुरशमन की मौत को आकस्मिक माना जा रहा है। हालांकि अबतक के जांच में ऐसा कुछ भी नहीं निकला है जिससे यह पता चले कि यह घटना संदिग्ध था। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इसकी पुष्टि के लिए हमारी जांच यथासंभव गहन हो।"

    जेम्स कॉनवे ने कहा, "हम गुरशमन की एक सीसीटीवी छवि जारी कर रहे हैं जो उसके लापता होने से पहले ली गई थी और हम चाहेंगे कि जिसने भी उसे गुरुवार, 14 दिसंबर की शाम और शुक्रवार, 15 दिसंबर के शुरुआती घंटों में मार्श वॉल क्षेत्र में देखा हो। वो हमसे संपर्क करे।

    गुरशमन के लापता होने पर भारतीय छात्र समुदाय ने की थी अपील

    पुलिस ने कहा कि हालांकि अभी तक गुरशमन की औपचारिक पहचान नहीं हुई है, लेकिन गुराशमन के परिवार को सूचित कर दिया गया है। इस बीच, गुराशमन की गतिविधियों के बारे में जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति को 101 पर कॉल करने के लिए कहा गया है। 

    बता दें कि सिख छात्र के लापता होने की सूचना के बाद ब्रिटेन में भारतीय छात्र समुदाय ने सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर अपील की थी।

    यह भी पढ़ें- UNSC: 'भारत हमेशा अफगान के लोगों के प्रति प्रतिबद्ध', रुचिरा कंबोज UNSC में बोलीं-अफगानिस्तान में स्थिति अभी भी चिंता का विषय