Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन में चल रहा अवैध वर्किंग वीजा का बड़ा खेल, स्टिंग ऑपरेशन में हुआ खुलासा

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 06:00 AM (IST)

    ब्रिटेन में एक स्टिंग ऑपरेशन ने भारतीय मूल के दो लोगों द्वारा अवैध वीजा बिक्री का खुलासा किया है। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, एक भारतीय छात्रा अपनी ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    ब्रिटेन में अवैध वीजा के रैकेट का भंडाफोड़।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन में एक स्टिंग ऑपरेशन में भारतीय मूल के दो लोगों को पकड़ा गया है, जो हजारों पाउंड में ब्रिटिश वीजा अवैध रूप से बेच रहे थे और यहां तक कि बिना किसी काम की जरूरत के प्रवासियों को भी वीजा दे रहे थे।

    डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, उसकी अंडरकवर जांच में ब्रिटेन में एक भारतीय मूल की छात्रा मिली, जो अपनी कंसल्टेंसी कंपनी के जरिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके फेसबुक मार्केटप्लेस पर वर्क वीजा बेच रही थी।

    अंडरकवर रिपोर्टर ने बनाया वीडियो

    डेली मेल के एक अंडरकवर रिपोर्टर ने भारतीय फिल्म स्टडीज ग्रेजुएट बनकर एक वीडियो बनाया, जिसमें उस महिला ने कहा कि वह उसे 12,000 पाउंड या उससे ज्यादा में स्किल्ड वर्कर वीजा बेच सकती है और उसके पास दो ऑप्शन हैं, "नौकरी के साथ और बिना नौकरी के।"

    उसने कहा, "अगर आप नौकरी के साथ जाते हैं तो इसकी कीमत 17,000, 18,000, 19,000 पाउंड होगी। बिना नौकरी के सिर्फ पेरोल चलाना होगा।" उसने बताया कि एम्प्लॉयर द्वारा यूके सरकार को टैक्स देने के बाद उसे पेमेंट मिलेगा और फिर उसे सैलरी कैश में वापस करनी होगी लेकिन काम नहीं करना पड़ेगा।

    वीजा का बड़ा खेल उजागर

    उसने कहा कि उसने 1,000 पाउंड की कटौती की। उसने 32,000 पाउंड की फीस पर ग्लोबल टैलेंट वीजा अरेंज करने का भी ऑफर दिया। ये वीजा उन लोगों के लिए हैं जिनके पास असाधारण टैलेंट है और तीन साल बाद उन्हें अनिश्चित काल तक रहने की अनुमति मिल सकती है। उसने कहा कि एक कंपनी आपके सभी टैलेंट के लिए सर्टिफिकेट बनाएगी और आपके लिए एक्सपीरियंस लेटर बनाएगी।

    यह भी पढ़ें: गाड़ी चलाते समय बेहोश हुई मां... 12 साल के बच्चे की सूझबूझ ने कैसे किया कार को कंट्रोल; मामला देख पुलिस भी दंग