Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम अंग्रेजी भी समझ सकते हैं...', हिंदी ट्रांसलेट करने में जब अनुवादक को हुई दिक्कत, तो पीएम मोदी ने कैसे माहौल किया कूल

    PM Modi UK Visit हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन दौरे पर थे। ब्रिटिश पीएम के भाषण का अनुवाद करते समय ट्रांसलेटर के अटकने पर पीएम मोदी ने उन्हें सहज करते हुए अंग्रेजी में बोलने का सुझाव दिया। पीएम मोदी ने कहा कि कोई बात नहीं आप अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस दौरान पीएम मोदी का सहज स्वभाव दिखा और माहौल सामान्य हो गया।

    By Digital Desk Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Fri, 25 Jul 2025 11:12 AM (IST)
    Hero Image
    पीएम मोदी ने ब्रिटिश पीएम के साथ संयुक्त प्रेस वार्त को किया संबोधित। (फोटो- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PM Modi Britain Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों ब्रिटेने के दौरे पर रहे। पीएम मोदी का ये दौरा कई मायनों में खास रहा। गुरुवार को पीएम मोदी ने ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात की और इसी दौरान ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान ब्रिटिश पीएम के भाषण का हिंदी अनुवाद कर रहीं ट्रांसलेटर से एक बड़ी गलती हो गई। दरअसल, वह कुछ देर के लिए वह लड़खड़ गईं और ब्रिटिश पीएम के भाषण को अनुवाद करने में अटक गईं। इस दौरान पीएम मोदी का एक अलग अंदाज देखने को मिला।

    जब पीएम मोदी ने कहा आप अंग्रेजी भी बोल सकती हैं

    जब ब्रिटिश पीएम का भाषण ट्रांसलेट कर रहीं ट्रांसलेटर बीच में फंसी तो पीएम मोदी ने कहा कि आप परेशान ना होइए बीच में आप अंग्रेजी भी उपयोग कर सकती हैं। इसका एक वीडियो क्लिप समाचार एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है।

    वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जब अंग्रेजी का अनुवाद कर रही महिला बीच में फंसती है, तो पीएम मोदी उसको रोकते हैं और उनसे कहते हैं, Don't Bother, We can Use English जिसका अर्थ है कोई बात नहीं... बीच-बीच में अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल कर लीजिए इसको लेकर चिंता ना करिए। हालांकि, इस दौरान अनुवाद कर रही महिला ने अपनी गलती के लिए पीएम मोदी से मांफी मांगी। इसपर पीएम मोदी ने बड़े सहजता के साथ कहा कि कोई बात नहीं।

    पीएम मोदी ने माहौल किया हल्का

    सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान ट्रांसलेटर के कारण माहौल थोड़ा असामान्य होगा। इसके तुरंत बाद पीएम मोदी की सकारात्मक टिप्पणी और अनुवादक की हौसला अफजाई के बाद माहौल थोड़ा कूल हुआ।

    'हम एक दूसरे को अच्छी तरीके से समझते हैं'

    जब पीएम मोदी ने माहौल को कूल करने की कोशिश की, इसी दौरान ब्रिटिश पीएम एक टिप्पणी करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि हम एक दूसरे को अच्छी तरीके से समझते हैं। जानकारी दें कि करीब तीन साल के बाद भारत और ब्रिटेन के बीच गुरुवार को मुक्त व्यापार समझौता पर हस्ताक्षर हो गया। दोनों देशों के बीच इस समझौते के बाद ब्रिटेन से भारत आने वाली कई वस्तुएं काफी सस्ती होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर मालदीव रवाना, स्वतंत्रता दिवस समारोह में चीफ गेस्ट होंगे; डिफेंस समझौते पर हस्ताक्षर संभव

    यह भी पढ़ें: PM Modi UK Visit: किंग चार्ल्स से मिले पीएम मोदी, भेंट किया खास गिफ्ट