Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कॉटलैंड के दौरे पर गए डोनाल्ड ट्रंप का हो रहा विरोध, जानिए क्यों सड़कों पर उतर आए सैकड़ों लोग

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की स्कॉटलैंड यात्रा का विरोध हो रहा है जहाँ एबरडीन और एडिनबर्ग की सड़कों पर प्रदर्शनकारी उतरे हैं। भारी सुरक्षा के बीच स्कॉटिश पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। प्रदर्शनकारियों ने 47 अपराधी का यहां स्वागत नहीं है जैसे नारे लगाए और गाजा में मानवीय संकट पर चिंता व्यक्त की।

    By Agency Edited By: Abhishek Pratap Singh Updated: Sun, 27 Jul 2025 09:34 AM (IST)
    Hero Image
    स्कॉटलैंड में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन।

    आईएएनएस, लंदन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पांच दिनों के दौरे पर स्कॉटलैंड पहुंचे हैं। उनकी इस यात्रा का विरोध किया जा रहा है और सैकड़ों लोग एबरडीन और एडिनबर्ग की सड़कों पर उतर आए। वहीं, ट्रंप की सुरक्षा में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने स्काई न्यूज के हवाले से बताया कि स्कॉटिश पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए ब्रिटेन के अन्य हिस्सों से सहयोग का अनुरोध किया था। असिस्टेंट चीफ कांस्टेबल एम्मा बॉन्ड ने कहा कि यात्रा की सुरक्षा की योजना बनाते समय पिछले साल ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले को नजरअंदाज करना अनुचित होगा।

    सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो

    यूके स्टॉप ट्रंप कोएलिशन नाम के एक ग्रुप ने शनिवार को टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट किए, जिनमें एक क्लिप का टाइटल था, "डोनाल्ड ट्रंप की गोल्फिंग विजिट के विरोध में एबरडीन प्रदर्शनकारियों से भर गया।" प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप की आपराधिक सजा का संदर्भ देते हुए '47 अपराधी का यहां स्वागत नहीं है' लिखे हुए पोस्टर पकड़े हुए दिखाई दिए और जेफरी एपस्टीन के साथ ट्रंप की फोटो प्रदर्शित कीं।

    'अपनी छवि सुधारने के लिए ट्रंप कर रहे स्कॉटलैंड का इस्तेमाल' 

    प्रदर्शनकारियों ने गाजा में मानवीय संकट पर भी चिंता जताई। "स्कॉटलैंड अगेंस्ट ट्रंप" गठबंधन की सदस्य क्रिस्टी हेग ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ब्रिटेन भर से प्रदर्शनकारी ट्रंप और उनकी "विभाजनकारी राजनीति" का विरोध करने के लिए एकजुट हुए हैं। उन्होंने ट्रंप की आलोचना की कि वे स्कॉटलैंड का इस्तेमाल अपनी "छवि साफ करने" के लिए कर रहे हैं।

    ट्रंप की स्कॉटलैंड की पांच दिवसीय यात्रा 25 से 29 जुलाई तक चलेगी। उनके दक्षिण आयरशायर स्थित ट्रंप टर्नबेरी रिसॉर्ट और एबरडीनशायर स्थित ट्रंप इंटरनेशनल स्कॉटलैंड में समय बिताने की उम्मीद है।

    ये भी पढ़ें: 'ऐसे तो Europe खत्म हो जाएगा...', यूरोपीय देशों को चेतावनी देते हुए ऐसा क्यों बोले डोनाल्ड ट्रंप?