Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND vs BAN 1st Test: दूसरी पारी में भी फेल रहे मुश्फिकुर रहीम, फिर भी रच दिया इतिहास; बनाया बहुत बड़ा रिकॉर्ड

IND vs BAN 1st Test Mushfiqur Rahim चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। तीसरे दिन बांग्‍लादेश की दूसरी पारी में अनुभवी बल्‍लेबाज मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने 11 गेंदों पर 13 रन बनाए। इस छोटी से पारी में मुश्फिकुर रहीम ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 21 Sep 2024 06:23 PM (IST)
Hero Image
मुश्फिकुर रहीम ने बनाए 13 रन। इमेज- बीसीबी

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। तीसरे दिन बांग्‍लादेश की दूसरी पारी में अनुभवी बल्‍लेबाज मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने 11 गेंदों पर 13 रन बनाए।

सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज 

अश्विन की गेंद पर केएल राहुल ने उनका विकेट लपका। इस छोटी से पारी में मुश्फिकुर रहीम ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह बांग्‍लादेश की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने तमीम इकबाल को पीछे छोड़ दिया है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए 15205 रन

मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने अपने करियर में अब तक खेले 464 इंटरनेशनल मैच की 514 पारियों में 34.47 की औसत और 65.23 की स्‍ट्राइक रेट से 15205 रन बनाए हैं। इस‍ लिस्‍ट में दूसरे पर तमीम इकबाल हैं। तमीम ने 387 मैच की 448 पारियों में 15192 रन बनाए। सूची में तीसरे पर शाकिब अल हसन, चौथे पर महमूदुल्लाह और 5वें पर लिटन दास हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रन

  • 15205 रन - मुश्फिकुर रहीम (514 पारी)
  • 15192 रन - तमीम इकबाल (448 पारी)
  • 14701 रन - शाकिब अल हसन (489 पारी)
  • 10694 रन - महमूदुल्लाह (423 पारी)
  • 7183 रन - लिटन दास (252 पारी)

ये भी पढ़ें: IND vs BAN 1st Test: बांग्‍लादेशी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे ऋषभ पंत और शुभमन गिल, बैकफुट पर मेहमान टीम

पहली पारी में बनाए थे 8 रन  

  • भारत के खिलाफ पहली पारी में भी मुश्फिकुर रहीम का बल्‍ला नहीं चला था।
  • उन्‍होंने 14 गेंदों पर 8 रन बनाए थे।
  • जसप्रीत बुमराह ने उन्‍हें केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया था।
  • टेस्‍ट में रहीम के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने 90 मैच की 166 पारियों में 39.01 की औसत और 48.25 की स्‍ट्राइक रेट से 5892 रन बनाए हैं।
  • इस दौरान उन्‍होंने 27 अर्धशतक और 11 शतक भी लगाए हैं। टेस्‍ट में उनका सर्वाधिक स्‍कोर नाबाद 219 रन है।

ये भी पढ़ें: Video: क्रिकेट के मैदान पर दिल दहलाने वाला युद्ध, गेंदबाज-बल्‍लेबाज में जमकर मारपीट; बल्‍ले से किया हमला