Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कमर और पीठ दर्द से मिलेगा छूटकारा! जब इन Best Mattress पर आयेंगी आरामदार निंद, कम कीमत में अभी करें ऑर्डर

अच्छी नींद का एक्सपीरिएंस देने के लिए आ गए हैं ये मैट्रेसजिनपर लेट कर आपकी पीठ को आराम मिलता है। ये Best Mattress In India का कोई जवाब नहीं है। इन सभी मैट्रेस पर आपको अच्छी नींद मिलती है। यहां बेस्ट मैट्रेस के बारे में बताया जा रहा है जिनका फैब्रिक भी ब्रीदेबल है जो पसीने के आने को रोकता है। इन सभी बेस्ट मैट्रेस को आज ही ऑर्डर करें

By Amaan Ali Edited By: Amaan Ali Updated: Fri, 30 Aug 2024 08:40 PM (IST)
Hero Image
बेस्ट मैट्रेसफॉर बैक पैन (best mattress for back pain) यहां जाने इनके बारे में

 यहां दिये जा रहे बेस्ट मैट्रेस फॉर बैक पैन इन इंडिया के बारे में विस्तार से जानकारियाडं दी जा रही हैं। ये सभी Best Mattress Brand In India के बेड मैट्रेस को प्रीमियम क्वालिटी में बने हैं जिनसे आपकी पीठ को आराम और दर्द से निवारण मिलता है। ये बेस्ट ब्रांड इन इंडिया के सभी मैट्रेस क्लास में यूनीक हैं जिनसे अच्छी नींंद मिलती है। इन मैट्रेसकी टॉप लेयर काफी स्मूद और आपको बेहतर कूलिंग का एहसास भी दिलाती है। इस बेस्ट मैट्रेस फॉर बैक सिंगल और डबल बेड पर पूरे तरह से फिट हो जाते हैं। इन मैट्रेस में सोफ्ट फॉम आपको आरामदायक फीलिंग अनुभव कराती है।

बॉडी के प्रेशर पॉइंट को सही रखने वाले ये मैट्रेस जिपर कवर के साथ आते हैं जिस आप से गंदा होने परलआसानी से रिमूव कर के वॉश कर सकते हैं। इन बेस्ट Mattress को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिन्हें आसानी से धोया जा सकता है। इन डॉक्टर रिक्मेंडेड मैट्रेसकी अच्छी क्वालिटी और प्रीमियम डिजाइन की वजह से यूज़र्स ने टॉप रैंकिंग दी है साथ ही इन्हें अच्छा फीडबैक भी मिला है। इन मैट्रेसको सालों-साल इस्तेमाल किया जा सकता है।

बेस्ट मैट्रेसफॉर बैक पैन (best mattress for back pain) यहां जाने इनके बारे में

इन मैट्रेसमें आपके बॉडी के आराम को ध्यान में रखकर इन्हें एक तरफ हार्ड और एक तरफ सोफ्ट की डिजाइन दी गई है। ये गद्दे लेटने के अलावा कूदने पर भी खराब नहीं होते है तो देखें इन प्रीमियम डिजाइन वाले गद्दों को

1. Wakefit Double Bed Mattress

इन वेकफिट मैट्रेस में ब्रीथेबल प्रीमियम फेब्रिक आती है जो बॉडी से हीट और मॉइश्चर को दूर करते हैं। यह वेकफिट मैट्रेस 8 इंच के किंग साइज़ के साथ आते हैं। इन डबल मैट्रेस को सोफ्ट फॉम में डिजाइन किया गया है जिससे आपको बढ़िया नींद तो मिलती है साथ ही इन बेड मैट्रेससे आपके बेड की शोभा भी बढ़ती है। इस बेड मैट्रेस में ऑर्थो मेमॉरी फॉम दिया हुआ है जैसे ही आप लेटते हैं मेमोरी फोम प्रतिक्रिया करना शुरू कर देता है और आपके शरीर के आकार के अनुसार ढल जाता है।

इन बेस्ट मैट्रेसमें TruDensity technology आती है जो इनकी शेप और साइज को ज्यादा वक्त यूज करने से यह मैट्रेस लूस नही होता। हाई क्वालिटी वाले इस बेस्ट मैट्रेस इन इंडिया में आपको मेमॉरी फॉम मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इन्हें भारतीय घरों के लिए खास तरह से डिजाइन किया गया है। रिस्पोंसिव सपोर्ट फॉम और हाई डेंसिटी फॉम बेस जैसी टेक्नोलॉजी वाला यह डबल बेड मैट्रेस आपको ऑवरआल कम्फर्ट देती है। Wakefit Mattress Price: Rs 23,571.

स्पेसिफिकेशन

  • प्रोडक्ट डाइमेंशन्स: 198.1 x 182.9 x 20.3 Centimeters
  • फिल मटेरियल: मेमोरी फो
  • मैट्रेस की मोटाई: 8 इंच
  • वेट: 32 kg 600 g
  • वारंटी: 15 साल

खसियत

  • शेप सेन्स ऑर्थो मेमॉरी फॉम
  • TruDensity technology

कमी

कोई कमी नहीं

2. Duroflex Bed Mattress

यह ड्यरोफ्लेक्स मैट्रेस डॉक्टर द्वारा सुझाये गये हैं, क्यूंकि बॉडी में कहीं भी प्रेशर से आराम दिलाने का काम करते हैं। यह किंग साइज 6 इंच के डबल मैट्रेस एंटी माइक्रोबियल फैब्रिक के साथ आते हैं जो हानिकारक कीटाणुओं से बचाव करते हैं। इन मैट्रेस में 5 ज़ोन ऑर्थोपैडिक टेक्नोलॉजी आती है जिससे आपके रीढ़ को आराम मिलता है जिससे आपको गहरी नींद का एहसास होता है।

यह ड्यरोफ्लेक्स मैट्रेस को यूजर्स द्वारा 5 में से 4 स्टार की रेटिंग मिली है। इन बेस्ट मैट्रेस ब्रांड इन इंडिया पर 10 साल की वारंटी आती है। यह डबल बेड मैट्रेस ट्रिपल एंटी माइक्रोबियल फैब्रिक की टेक्नोलॉजी में आते हैं जो फंगी और हानिकारक बैक्टिरिया से आपकी रक्षा करते हैं। इन बेड मैट्रेस को आप आसानी से खरीद सकते हैं। Duroflex Mattress Price: Rs 14,299.

स्पेसिफिकेशन -

  • ब्रांड - ड्यरोफ्लेक्स मैट्रेस
  • साइज़ - किंग
  • प्रोडक्ट डायमेंशन - 198.1L x 182.9W x 15.2 सेंटीमीटर
  • टॉप स्टाइल - टाइट टॉप
  • रंग - सफेद
  • मॉडल का नाम - लिव-इन

खासियत -

  • ऑर्थोपैडिक डिजाइन मैट्रेस
  • मेमॉरी फॉम
  • एंटी माइक्रोबियल फैब्रिक

कमी 

कोई नहीं

3. Sleepwell Single Bed Mattress

एक्युप्रोफाइल टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले इस स्लीपवेल मैट्रेस पर सोने से आपको सपोर्ट और कम्फर्ट को इम्प्रोव करते हैं। इन बेड मैट्रेस में नीम फ्रेश टेक्नोलॉजी आती है जो धूल, एलर्जी और ब्रीदिंग डिसऑर्डर से आपका बचाव करती है।

इस स्लीपवेल मैट्रेस में हाइ डेन्सिटी वाली फॉम आती है जो आपके शरीर को आराम दायक नींद देती है। इस सिंगल बेड मैट्रेस में प्रोफाइल्ड एच आर फॉम आती है बेहतरीन फॉम मैटेरियल के लिए मशहूर है। इस बेस्ट मैट्रेस इन इंडिया को यूज़र्स 5 में से 4 स्टार की रेटिंग देते हैं। Sleepwell Mattress Price: Rs. 3,842

स्पेसिफिकेशन -

  • ब्रांड - स्लीपवेल मैट्रेस
  • साइज़ - सिंगल
  • प्रोडक्ट डायमेंशन - 127L x 47W x 47Th सेंटीमीटर
  • टॉप स्टाइल - स्मूद टॉप
  • रंग - ग्रे
  • मॉडल का नाम - स्टार गोल्ड

खासियत 

  • ब्रीदेबल
  • एंटी सेग टेक मैट्रेस
  • एक्यू प्रोफाइल टेक्नोलॉजी

कमी 

  • कोई नहीं

4. Sleepyhead Single Mattress

यह स्लीपीहैड मैट्रेस 6 इंच बेड मैट्रेस के साथ आता है, जो आसाना से आपके बेड पर फीट होता हैं। ब्रीदेबल फैब्रिक से बने इस सिंगल बेड मैट्रेस पर आप आसाम से सो सकते है और अपनी निंद पूरी कर सकते हैं। हाई क्वालिटी की वजह से यूजर्स ने इस बेड मैट्रेस को टॉरप रेटिंग दी है।

मजबूत क्वालिटी वाले इस स्लीपीहैड मैट्रेस में आपको रिमूवेबल कवर मिलता हैं, जिसे आप गंदा होने पर आसानी से घर पर ही वॉश कर सकते हैं। इस बेस्ट मैट्रेंस ब्रांड इन इंडिया के बेड मैट्रेस पर सोे से आपको कमर दर्द और गर्दन दर्द जैसी परेशानी नहीं होती। सॉफ्ट क्वालिटी की वजह से यूजर्स ने इसे टॉप रेटिंग दी है। Sleepyhead Mattress Price: Rs. 6,899

स्पेसिफिकेशन -

  • ब्रांड - स्लीपीहैड सिंगल मैट्रेस
  • साइज़ - सिंगल
  • प्रोडक्ट डायमेंशन - 182.9L x 91.4W x 15.2Th सेंटीमीटर
  • टॉप स्टाइल - स्मूद टॉप
  • रंग - व्हाइट

खासियत 

  • बॉडी आइक्यू
  • ऑर्थोपैडिक मेमॉरी फॉम
  • ब्रीदेबल फैब्रिक

कमी -

कोई नहीं

5. Kurl-On Mattress Single Mattress

इस सिंगल साइज कर्ल ऑन मैट्रेस टेम्प्रेचर कंट्रोल के साथ आते हैं जो हर मौसम के हिसाब से आपके बॉडी का ख्याल रखते हैं। यह बेड मैट्रेस रिमोवल कवर के साथ आते हैं, जिसे आपगंदा होने पर रिमूवर कर सकते हैं और वॉश कर सकते हैं।

हाई क्वालिटी वाले इस कर्ल ऑन मैट्रेस पर आपको बेहद आरामदायक निंद का अनुभव होता हैं। इसके अलावा यह बेस्ट मैट्रेस इन इंडिया हाइपोअलर्जेनिक टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो आपको एलर्जी से बचाये रखती है। इन सिंगल बेड मैट्रेस से आपकी बॉडी के बैक को सही सपोर्ट मिलता है जिससे इन मैट्रेस के द्वारा आपको गहरी नींद मिलती है। Kurl-On Mattress Price: Rs. 6,493

स्पेसिफिकेशन -

  • ब्रांड - कर्ल ऑन सिंगल मैट्रेस
  • साइज़ - सिंगल
  • प्रोडक्ट डायमेंशन - 182.9L x 91.4W x 15.2Th सेंटीमीटर
  • टॉप स्टाइल - रुटाइल
  • रंग - मरून

खासियत -

  • 3 लेयर्ड बॉडी
  • हाइपोअलर्जेनिक
  • ऑर्थोपैडिक मेमॉरी फॉम

कमी 

  • कोई नहीं

इन मैट्रेस के बारे में यहां क्लिक करके जानें

FAQ बेस्ट मैट्रेस फॉर बैक पैन (best mattress for back pain)

1. क्वीन साइज़ बिस्तर का मैट्रेस किस आकार का होता है?

एक Queen Size Mattress 60 इंच चौड़ा और 80 इंच लंबा होता है। क्वीन साइज के गद्दे की ऊंचाई 8 इंच से लेकर 14 इंच से अधिक तक हो सकती है।

2. मुझे क्वीन साइज के गद्दे के लिए कितना भुगतान करना चाहिए?

क्वीन साइज के गद्दे की अच्छी कीमत प्रकार और गुणवत्ता के आधार पर $1,000 से $2,000 तक हो सकती है। सभी क्वीन साइज के Ortho Mattress में मल्टी लेयर फोम शामिल होती है।

3. क्वीन साइज का बिस्तर क्या है?

क्वीन Double Bed Mattress की चौड़ाई 60 इंच (5 फीट) और लंबाई 80 इंच (6 फीट, 8 इंच) है। किंग गद्दे का आयाम 76 इंच (6 फीट, 4 इंच) चौड़ाई और 80 इंच (6 फीट, 8 इंच) लंबाई है। दोनों आकारों की लंबाई 80 इंच पर समान है।

4. कौन सा क्वीन साइज का मैट्रेस सबसे अच्छा है?

सात्वा क्लासिक: सर्वश्रेष्ठ समग्र क्वीन मैट्रेस

नेक्टर ओरिजिनल: सर्वश्रेष्ठ मेमोरी फोम क्वीन Double Mattress Bed

ड्रीमक्लाउड ओरिजिनल: कॉम्बिनेशन स्लीपर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ क्वीन मैट्रेस

हेलिक्स मिडनाइट लक्स: सर्वश्रेष्ठ हाइब्रिड क्वीन गद्दे

एम्मा कम्फर्ट हाइब्रिड: सर्वश्रेष्ठ किफायती क्वीन मैट्रेस

Disclaimer: इस लेख के निर्माण में जागरण के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।