ऐसे इन्फ्रा पर फोकस हो जिससे बाद में युवाओं के लिए रोजगार बढ़ें: विशेषज्ञ
हमारे देश का बहुत बड़ा वर्ग इस समय युवा है। वह गांव और शहर दोनों जगह है। हमारे युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना एक चैलेंज है लेकिन साथ ही उसको रोजगार उसके शहर में उपलब्ध कराना उससे भी बड़ा चैलेंज है। इसका एकमात्र उपाय है हमारे इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना। जागरण न्यू मीडिया की नॉलेज सीरीज ‘मेरा पावर वोट’ में विशेषज्ञों ने यह राय रखी।
Skand Vivek Dhar Fri, 03 May 2024 07:19 PM (IST)
नई दिल्ली। अठारहवीं लोकसभा के लिए दूसरे चरण का मतदान हो चुका है। जागरण न्यू मीडिया मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ‘मेरा पावर वोट- नॉलेज सीरीज’ लेकर आया है। इसमें हमारे जीवन से जुड़े पांच बुनियादी विषयों इकोनॉमी, सेहत, शिक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा पर चर्चा की जाएगी। आज के अंक में चर्चा देश में हो रहे बुुनियादी ढांचे के विकास और इससे जुड़ी चुनौतियों की।
प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।
रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक