मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल सेक्टर में टेक हायरिंग की नई लहर, आईटी सेक्टर में भी जल्द लौटेगी तेजी
देश के टेक टैलेंट के लिए राहत की खबर है। इस साल टेक टैलेंट को अच्छी हायरिंग देखने को मिलेगी। इस साल जहां आईटी सेक्टर में वापस से हायरिंग बढ़ने का अनुमान है तो वहीं दूसरी तरफ मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल सेक्टर में टेक हायरिंग की नई लहर देखने को मिल रही है। क्लाउड साइबर सुरक्षा और एनालिटिक्स जैसे विशिष्ट क्षेत्रों में भी बड़ी मात्रा में मांग सामने आ रही है।
Skand Vivek Dhar Thu, 16 May 2024 01:37 PM (IST)
प्राइम टीम, नई दिल्ली। देश के टेक टैलेंट के लिए राहत की खबर है। इस साल टेक टैलेंट को अच्छी हायरिंग देखने को मिलेगी। इस साल जहां आईटी सेक्टर में वापस से हायरिंग बढ़ने का अनुमान है, तो वहीं दूसरी तरफ मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल सेक्टर में टेक हायरिंग की नई लहर देखने को मिल रही है। देश की सबसे बड़ी कांट्रैक्ट एप्लायमेंट फर्म क्वेस कॉर्प की रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है।
प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।
रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक