फिर आ सकती है ब्याज सब्सिडी योजना, अफॉर्डेबल हाउसिंग का दायरा भी बढ़ने की संभावना
देश में पिछले साल से घरों की बिक्री तो काफी बढ़ी है लेकिन यह तेजी मध्यम और प्रीमियम रेंज वाले घरों तक सीमित है। अफॉर्डेबल घरों की बिक्री बढ़ाने के लिए बजट में कुछ घोषणाएं की जा सकती हैं। इंडस्ट्री की मांग होम लोन पर मिलने वाली टैक्स छूट बढ़ाने के साथ बंद हो चुकी कुछ इन्सेंटिव को दोबारा शुरू करने की भी है।
स्कन्द विवेक धर/एस.के. सिंह, नई दिल्ली। देश में पिछले कुछ तिमाहियों से घरों की मांग में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि, यह तेजी हाई एंड घरों में ज्यादा है, अफॉर्डेबल हाउसिंग में अब भी उतनी रफ्तार देखने को नहीं मिल रही है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि 23 जुलाई को आने जा रहे मोदी 3.0 सरकार के पहले बजट में अफॉर्डेबल हाउसिंग को लेकर बड़े कदमों का ऐलान हो। इसके अलावा, रियल एस्टेट सेक्टर बजट में होम लोन पर मिलने वाली आयकर छूट में इजाफा और एक नया SWAMIH फंड मिलने की उम्मीद कर रही है।