रिटेल ट्रेडर्स के लिए कम से कम दोगुनी होगी ऑप्शन लॉट की कीमत, एक्सचेंजों का रेवेन्यू भी घटने के आसार
सेबी ने FO सेगमेंट को सट्टे की तरह इस्तेमाल करने की कोशिशों को रोकने के लिए इंडेक्स डेरिवेटिव्स के लॉट साइज को बढ़ाकर न्यूनतम 15 लाख रुपये करने की बात कही थी। नतीजतन एनएसई ने निफ्टी के लॉट साइज को 25 से बढ़ाकर 75 कर दिया है जबकि बैंक निफ्टी के लॉट साइज को 15 से बढ़ाकर 30 किया गया है।
Skand Vivek Dhar Mon, 28 Oct 2024 08:00 AM (IST)
प्राइम टीम, नई दिल्ली। बाजार नियामक सेबी ने ऑप्शन ट्रेडिंग में रिटेल निवेशकों के अति उत्साह को कम करने के लिए जो नए प्रतिबंध लगाए थे, उसे लेकर देश के दो सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज एनएसई और बीएसई ने कवायद शुरू कर दी है। दोनों एक्सचेंज ने इंडेक्स फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए लॉट साइज बढ़ा दिए हैं। नए कांट्रैक्ट 20 नवंबर से लागू होंगे।
प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।
रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक