Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

खूब नाम कमा रहे हैं ये बेस्ट Canon Cameras, लेटेस्ट फीचर्स के चलते प्रोफेशनल्स की भी हैं पहली पसंद!

प्रोफेशनल लेवल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करने के लिए बेस्ट कैमरा देख रहे है? अगर हां तो इस लेख में Canon ब्रांड के टॉप 5 कैमरा के बारे में जानकारी दी गई है। इनके लेटेस्ट फीचर्स के कारण ये कैमरा प्रोवेशनल्स के भी फेवरेट बने हुए हैं। कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती हैं। कैमरा में कमाल का सेंसर और हाई प्रोसेसर दिया गया है।

By Khushi Varshney Edited By: Khushi Varshney Updated: Tue, 27 Aug 2024 04:30 PM (IST)
Hero Image
Best Canon Cameras : बेस्ट कैनन कैमरा

वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए अच्छा कैमरा तो चाहिए ही होता है। तो अगर आप भी प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं या बनना चाहते हैं तो यहां आपके लिए हाई रिज़ॉल्यूशन वाले बेस्ट कैनन Cameras को लिस्ट किया है। कैमरा के शानदार प्रोसेसर की वजह से इन्हें प्रोफेशनल्स ने भी काफी पसंद किया है। इस लेख में मिररलेस और डीएसएलआर कैमरा दोनों शामिल किए गए हैं।

ये कॉम्पैक्ट बॉडी और हल्के वजन के होते हैं जिससे कैमरा को आसानी से कैरी कर सकते हैं साथ ही ये किसी भी बैग या बैगपैक में आराम से आ जाएंगे। ये बेस्ट कैमरा फॉर Photography हैं जिनको ट्रैवलिंग के दौरान लेजा सकते हैं। मूविंग ऑब्जेक्ट्स को भी कैमरा काफी शार्पली कैप्चर करते हैं और इनकी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग आपको एक प्रोफेशनल कैमरामेन जैसा एक्सपीरियंस लेने का मौका देती है। कैनन कैमरा में लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा मिल रही है जिसके लिए LCD डिस्प्ले टेक्नोलॉजी की स्क्रीन दी गई है। ये अपने ऑटो फोक्स के लिए भी काफी डमांड में हैं। मार्केट से सस्ते दाम में ये कैमरा आपको मिल जाएंगे जो आपको वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी का अच्छा एक्सपीरियंस देते हैं।

बेस्ट कैनन कैमरा (Best Canon Cameras) की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

नीचे दिए गए Photography Camera काफी किफायती जिनको यूजर्स ने काफी पसंद किया है और टॉप रेटिंग्स भी दी हैं। बिगनर से लेकर प्रोफेशनल के लिए ये एकदम परफेक्ट हैं। इनकी मदद से हाई रिज़ॉल्यूशन पिक्कचर क्वालिटी और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग स्पोर्ट मिलता है। इस दाम में आपके ये प्रोफेशनल कैमरा मार्केट में नहीं मिल पाएंगे तो ऑनलाइन इन्हें आप जल्द ही खरीद डालें।

1. Canon EOS 1500D Best Camera For Photography

यह कैनन ब्रांड का डिजिटल कैमरा है जो अच्छा वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देने के लिए जाना जाता है। इसकी कॉम्पैक्ट डिजाइन के कारण इसे आसानी से कैरी कर सकते है साथ ही यह वाइल्डलाइफ शूट के लिए भी परफेक्ट है। कैमरा में दूर या पास से खीची गई हर तसवीर 24.2 एमपी की क्लैरिटी में मिलती है। कैनन कैमरा का इस्तेमाल व्लॉगिंग के लिए भी कर सकते है इसमें 4K अल्ट्रा एचडी वीडियो क्वालिटी मिलती है।

यहां देखें

कैमरा अपने एडवांस फीचर्स की वजह से यूजर्स को भी पसंद आया है। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए इसमें इन बिल्ड ब्यूटूथ आर वाई फाई का स्पोर्ट मिलता है। कैमरा में पिक्कचर को क्रूप करने का ऑप्शन भी मिल रहा है जिससे आप शूट के बाद भी किसी पिक्कचर को जूम करके देख सकते है। Canon Camera Price: Rs 43,990.

कैनन DSLR Camera के स्पेसिफिकेशन

  • मॉडल: ‎ईओएस 1500डी
  • वजन: 1.24 किलोग्राम
  • प्रोडक्ट डायमेंशन: 55.9 x 41.9 x 35.6 सेंटीमीटर
  • डिस्प्ले टेक्नोलॉजी: ‎एलसीडी
  • स्क्रीन साइज: 3 इंच
  • वीडियो रिज़ॉल्यूशन: ‎1080p पूर्ण HD

खासियत

  • ‎स्मार्टफोन, कनेक्ट स्टेशन, वाई-फाई प्रिंटर से कनेक्ट हो सकता है
  • 64 जीबी डिजिटल स्टोरेज
  • ‎24.1 मेगापिक्सेल
  • CMOS सेंसर

कमी

  • कोई कमी नहीं लगी।

2. Canon EOS R10 Photography Camera

मिररलेस कैमरा अपने वीडियोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए बहुत अच्छे होते है तो यहां कैनन ब्रांड के बेस्ट मिररलेस कैमरा को लिस्ट किया है। पिक्कचर और वीडियो की अच्छी क्वालिटी के लिए इसमें नेक्सट लेवल का ऑटो फोक्स फीचर मिलता है जिससे मूविंग ऑब्जेक्ट भी आसानी से कैप्चर हो जाता है। कैनन कैमरा की मदद से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 24.3 एमपी की पिक्कचर क्वालिटी मिलती है।

यहां देखें

एपीएस-सी सीएमओएस सेंसर के साथ आ रहा यह हाई परफॉर्मेंस वाला कैमरा वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। मूविंग पिक्कचर को कैप्चर करने के लिए 23 फ्रेम प्रति सेकेंड की फास्ट स्पीड मिलती है। लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिलती है जिसे आप कैमरा में मिल रहे LCD स्क्रीन पर देख सकते है। कैमरा का वजन लाइट है तो फोटो खीचते वक्त काफी लाइट फील होता है। यह लेटेस्ट फीचर्स वाला कैमरा आपको 74,990 रुपये का मिल रहा है।

कैनन Mirrorless Camera के स्पेसिफिकेशन

  • मॉडल: ‎EOS R10
  • वजन: 430 ग्राम
  • प्रोडक्ट डायमेंशन: 8.33 x 12.24 x 8.76 सेंटीमीटर
  • डिस्प्ले टेक्नोलॉजी: ‎एलसीडी
  • स्क्रीन साइज: 3 इंच
  • वीडियो रिज़ॉल्यूशन: ‎4K 30p और फुल HD 120p

खासियत

  • बढ़िया पिक्कचर स्टेबलाइजेशन
  • कॉम्पैक्ट डिजाइन
  • लाइटवेट
  • ट्रैवल फ्रेंडली
  • नेक्सट लेवर ऑटो फोक्स

कमी

  • कोई कमी नहीं लगी।

3. Canon EOS 3000D Best Camera For Photography

किफायती दाम में अगर बेस्ट प्रोफेशनल कैमरा देख रहे हैं तो ये आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। कैनन के इस कैमरा के साथ 16 जीबी का मैमोरी कार्ड और एक कैमरा को कैरी करने के लिए बैग मिलेगा। 16 जीबी कार्ड स्टोरेज और 64 जीबी डिजिटल स्टोरेज के चलते इसमें हाई रिज़ॉल्यूशन के फोटो-वीडियो सेव भी हो जाएंगे। इसका 18 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसमें हाई पावर के लेंस मिलते है। CMOS इमेज सेंसर की मदद से बाइट और डिटेल इमेज आती है साथ ही सेंसर से बैकग्राउंड ब्लर भी हो जाता है।

यहां देखें

इस Best Camera की खास बात है कि यह लो लाइट में भी शानदार क्वालिटी की फोटो-वीडियो देता है। कम अवाज करने वाला यह कैमरा पावरफुल DIGIC 4+ इमेज प्रोसेसर के साथ आता है जो फोटो में सटीक रंग, कंट्रास्ट और ग्रेडेशन देता है। कैनन डिजिटल कैमरा में सीमलेस कनेक्टिविटी देना के लिए वाईफाई स्पोर्ट मिलता है। Canon Camera Price: Rs 35,890.

कैनन DSLR Camera के स्पेसिफिकेशन

  • मॉडल: EOS 3000D
  • वजन: 1.54 किलोग्राम
  • प्रोडक्ट डायमेंशन: ‎13.8 x 22.4 x 16.8 सेंटीमीटर
  • डिस्प्ले टेक्नोलॉजी: ‎एलसीडी
  • स्क्रीन साइज: 2.7 इंच
  • फोटो सेंसर टेक्नोलॉजी: CMOS

खासियत

  • 3x ऑप्टिकल जूम
  • 16 जीबी मेमोरी कार्ड मिलता है
  • 64 जीबी डिजिटल स्टोरेज
  • ‎स्मार्टफोन, कैनन वाई-फाई प्रिंटर से कनेक्ट हो सकता है
  • ‎RAW और JPEG एक साथ रिकॉर्डिंग
  • ऑटो लाइटिंग ऑप्टिमाइज़र

कमी

  • कोई कमी नहीं लगी।

और पढ़ें: Best Cameras यहां क्लिक करें

4. Canon EOS R8 Photography Camera

कैनन ब्रांड का यह फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा है जो हाई परफॉर्मेंस देता है। अगर आपको हाथ में कैमरा लेकर शूट करना होता है तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन है, इसका वेट काफी लाइट है तो इसे आसानी से कैरी कर सकते है। मिररलेस कैमरा में एसटीएम लेंस आता है जो काफी स्मूदली मूवमेंट को कैप्चक करता है। इस लेंस के कारण यह कैनन कैमरा फिल्मिंग के लिए आइडियल है और फोटो भी इससे अच्छे आते है। कैमरा आपको एकदम अल्ट्रा वाइड एक्सपीरियंस देता है।

यहां देखें

कैनन का कैमरा वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए शानदार है और इसमें 4K रिज़ॉल्यूशन की फुल एचडी वीडियो मिलती है। ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो एचडीएमआई और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ आ रहा यह कैमरा 6 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। लाइव स्ट्रीमिंग के लिए कैमरा में 3 इंच की एलसीडी स्क्रीन मिलती है। वीडियोग्राफी के लिए यह बेस्ट कैमरा है जिसे आप 1,27,691 रुपये में खरीद सकते हैं।

कैनन मिररलेस Camera के स्पेसिफिकेशन

  • मॉडल: EOS R8 24-50 IS STM
  • वजन: 461 ग्राम
  • प्रोडक्ट डायमेंशन: 13.3 x 12.8 x 8.6 सेंटीमीटर
  • डिस्प्ले टेक्नोलॉजी: ‎एलसीडी
  • स्क्रीन साइज: 3 इंच
  • वीडियो रिज़ॉल्यूशन: ‎‎4320p

खासियत

  • लाइटवेट
  • 4 x डिजिटल और 1 x ऑप्टिकल जूम सुविधा
  • शानदार लेंस
  • वीडियोग्राफी के लिए बेस्ट
  • AI फोक्स

कमी

  • कोई कमी नहीं लगी।

5. Canon PowerShot V10 Best Camera For Photography

कैनन का यह डिजिटल कैमरा है जिसका इस्तेमाल प्रोफेशनल व्लॉगर्स भी करते हैं। अगर आपको व्लॉगिंग पर्पस से लिए बेस्ट डिजिटल कैमरा चाहिए तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह एक कॉम्पैक्ट और लाइट वेट कैमरा जिसे व्लॉगिंग के हिसाब से डिजाइन किया गया है। कैमरा 25.4 mm सेंसर के साथ आता है जिसमें हाई पिक्कचर क्वालिटी और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी मिलती है। कैनन कैमरा ट्रैवल फ्रेंडली भी है जिससे मूविंग और स्टिल ऑब्जेक्ट दोनों को आसानी से कैप्चर कर सकते है।

यहां देखें

व्लॉगिंग के लिए अच्छी ऑडियो और वीडियो क्वालिटी जरूरी है तो माइक को कनेक्ट करने के लिए भी इस कैमरा में ऑप्शन मिलता है। कैमरा की खास बात है कि इसमें फेस डिटेक्शन सुविधा दी गई है। फास्ट काम करने के लिए कैनन कैमरा में 15 सेकेंड की शटर स्पीड आती है साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग के लिए 2 इंच की LCD स्क्रीन भी मिल जाएगी। Canon Camera Price: Rs 37,390.

कैनन DSLR कैमरा के स्पेसिफिकेशन

  • मॉडल: पॉवरशॉट V10 BK
  • वजन: 211 ग्राम
  • प्रोडक्ट डायमेंशन: ‎‎3.43 x 6.34 x 9 सेंटीमीटर
  • डिस्प्ले टेक्नोलॉजी: ‎एलसीडी
  • स्क्रीन साइज: 2 इंच
  • वीडियो रिज़ॉल्यूशन: 1310 पिक्सल

खासियत

  • फेस डिटेक्शन सुविधा
  • वाइड एंगल लेंस टाइप
  • कॉम्पैक्ट
  • लाइटवेट
  • व्लॉगर्स के लिए बेस्ट
  • ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी कनेक्टिविटी
  • ‎3D कलर मैट्रिक्स

कमी

  • कोई कमी नहीं लगी।

बेस्ट कैनन कैमरा के और विकल्पों की जानकारी लेने के लिए यहां क्लिक करें

FAQ: Best Canon Cameras के बारे में पूछे जाने वाले सवाल

1. मिररलेस और डीएसएलआर कैमरा में से कौन-सा बेहतर है?

कैमरा के ये दोनों ही प्रकार बढ़िया हैं लेकिन मिररलेस कैमरा के कुछ एडवांटेज हैं जैसे इसमें लाइव एक्सपोजर, स्मॉल साइज और साइलेंट शूटिंग की सुविधा मिलती है। वहीं DSLR Camera अच्छी बैटरी साइफ के साथ आते हैं जिनका साइज बड़ा होता है।

2. व्लॉगिंग के लिए मिररलेस और डीएसएलआर कौन-सा कैमरा लेना चाहिए?

व्लॉगिंग के लिए आप Mirrorless Camera ले सकते हैं क्योंकि ये अपनी बढ़िया वीडियो क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं।

3. प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए कौन से ब्रांड का कैमरा अच्छा है?

प्रोफेशनल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए Canon Cameras बेस्ट रहेंगे।

डिस्क्लेमर : इस लेख के निर्माण में जागरण के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।